(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्टेशन के नाम साथ बदल गया कोड, झांसी का रेल टिकट बुक करने से पहले जानें क्या है नया स्टेशन कोड
बृहस्पतिवार को अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है. झांसी रेलवे स्टेशन नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड 'वीजीएलबी' हो गया है.
Jhansi Railway Station: झांसी जाने के लिये रेलवे टिकट की बुकिंग कराने पर 'जेएचएस' कोड के स्थान पर 'वीजीएलबी' कोड डालना होगा. झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका स्टेशन कोड बदल गया है.
बदल दिया गया है कोड
प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने बृहस्पतिवार को 'भाषा' को बताया, "उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के बाद रेलवे ने बृहस्पतिवार को अपने कंप्यूटर सिस्टम में झांसी रेलवे स्टेशन का कोड बदल दिया है. पहले झांसी रेलवे स्टेशन का कोड 'जेएचएस' था. अब नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होने के बाद इसका कोड 'वीजीएलबी' हो गया है."
टिकट के लिए डालना होगा 'वीजीएलबी' कोड
उन्होंने कहा, "अब आपको झांसी का रेल टिकट बुक कराने के लिये 'वीजीएलबी' कोड डालना होगा." गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी थी.
बदला गया है कई स्टेशनों का नाम
आपको बता दे कि बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रख दिया था. अब मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. जिसके लिए कोड डिडियु (DDU) का प्रयोग हो रहा है. इसी तरह फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है. जिसके लिए कोड एवाईसी (AYC)का प्रयोग हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के वाराणसी के मंडुआडि रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया हैं. जिसके लिए कोड (BSBS) का प्रयोग हो रहा है.
यह भी पढ़ें-