Jhansi Station Name Change: झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहती है यूपी सरकार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
यूपी सरकार झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहती है. सरकार ने स्टेशन का बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है.
Jhansi Station Name Change: उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' करने का प्रस्ताव मिलने के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार संबंधित एजेंसियों की टिप्पणियां और विचार आमंत्रित किए गए हैं. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि संबंधित एजेंसियों से विचार मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गृह मंत्रालय देता है स्वीकृति
गौरतलब है कि, किसी स्थान या स्टेशन का नाम बदलने की स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्रालय देता है. रेल मंत्रालय और डाक तथा भारतीय सर्वेक्षण विभागों से अनापत्ति मिलने के बाद इसके लिए स्वीकृति दी जाती है.
बदल सकता है फिरोजाबाद जिले का नाम
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम भी जल्द बदल सकता है. फिरोजाबाद का प्राचीन नाम चंद्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में पारित कर दिया गया है. जिला पंचायत सभागार में शनिवार को पहली बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 21 करोड़ से अधिक धनराशि से कराए जाने वाले विकास कार्यों के बजट को भी हरी झंडी दी गई.
पहले चंद्रनगर था नाम
फिरोजाबाद का नाम बदलने की वजह के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा था कि, 'हम नाम नहीं बदल रहे हैं. हम बस पुराने नाम पर वापस जा रहे हैं, जो मुगलों के भारत आने से पहले चंद्रनगर था. फिरोज शाह, जो बादशाह अकबर के प्रतिनिधि थे, उन्होंने इस जगह का नाम फिरोजाबाद रखा. 1560 के दशक से पहले, इस जगह का नाम राजा चंद्र सेन के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने मुगलों से पहले शासन किया था."
ये भी पढ़ें: