झांसी, एबीपी गंगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बढ़ती गर्मी में भी लोगों को सादा पानी पीना पड़ रहा है। दरअसल, स्टेशन का वाटर कूलर खराब हो गया है। इतना ही नहीं प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) में लोगों को गर्मी में ही इंतजार करना पड़ रहा है। यहां सालों पुराने लगे एसी अब काम नहीं कर रहे हैं। गर्मी के कारण यात्रियों को बैठना मुश्किल हो रहा है। कुल मिलाकर यात्री सुविधाओं को बुरा हाल है।
यहां-यहां लगे हैं वाटर कूलर
झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर सात, प्लेटफार्म दो-तीन पर तीन, प्लेटफार्म चार-पांच पर दो और प्लेटफार्म छह पर एक वाटर कूलर (वाटर बूथ) लगा है। हर साल एक अप्रैल से वाटर कूलर और वेटिंग रूमों में एसी का संचालन शुरू हो जाता है। मगर, अभी तक वाटर कूलर चालू नहीं किए गए हैं।
स्टेशन मैनेजर का भी एसी खराब
यात्री सुविधाओं के अलावा स्टेशन मैनेजर के कमरे का भी एसी खराब है। बात करें वीआईपी कमरों की तो इनकी छत टपक रही है। जब इस बारे में स्टेशन के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मरम्मत का काम चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद पानी भी ठंडा मिलेगा और कमरों के एसी भी चल पड़ेंगे।