Jhansi Lekhpal Wife Husband News: यूपी के झांसी में कारपेंटर का काम करने वाले नीरज विश्वकर्मा और लेखपाल पत्नी रिचा सोनी का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. नीरज ने पत्नी पर लेखपाल बनने के बाद उसे छोड़ने का आरोप लगाया है, जिस पर अब रिचा का बयान सामने आया है. रिचा ने नीरज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है. उसने वकील को पैसे देकर पेपर बनवाए हैं. 


नीरज विश्वकर्मा ने आरोपों पर जवाब देते हुए रिचा ने कहा, 'हमारी उससे (नीरज) कोई शादी नहीं हुई है. उसने वकील को पैसे देकर फर्जी पेपर बनवाए हैं. ये बात सही है कि उसके साथ हम रिश्ते में थे लेकिन वो ब्लैकमेल करता था और धमकी देता था. लेकिन, जब हम नहीं माने तो उसे हमारी साथ में फोटो वायरल कर दी. नीरज से दोस्ती की वजह से हमारे माता-पिता ने हमें समाज के दबाव में घर से निकाल दिया था. 


नीरज के आरोपों पर दिया जवाब
रिचा ने कहा कि माता-पिता के घर से निकालने के बाद हमें कोई रिश्तेदार भी रखने को तैयार नहीं था, जिसके बाद हमारे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं बची तो हमें मजबूरन नीरज के घर जाकर रहना पड़ा. उसके बाद उसने ये सब काम किया. हमारी शादी रजामंदी की नहीं थी, जबरदस्ती मजबूरी की शादी थी. अगर शादी नहीं करते तो फिर कहा जाते. हमारी शादी नहीं हुई है, सिर्फ फोटो खिंचवाई गई थी ये कहकर कि पेपर बनवाने हैं उसमें फोटो लगनी है.


रिचा ने आरोप लगाया कि वो उसे ब्लैकमेल करके सारे काम करवा लेता था. शादी दो लोगों की रजामंदी से होती है. उसमें हमारी रजामंदी नहीं थी. हमें मजबूर किया गया था. उसने कहा कि हम इस मामले में आगे कानूनी तौर पर काम करेंगे. वहीं नीरज के पढ़ाई लिखाई कराने पर रिचा ने इन दावों को फर्जी बताया और कहा कि वो अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. उसने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई की है. अपने भविष्य को बनाने के लिए उसे किराये के मकान तक पर रहना पड़ा. 


उसने आरोप लगाया कि नीरज हमेशा फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लेकमैल करता था. मैं माता-पिता की बदनामी के डर से चुप रह जाती थी. वहीं नीरज ने भी इन तमाम बातों से इनकार किया है. उसका कहना है कि क्योंकि वो गरीब है और रिचा लेखपाल बन गई है इसलिए उसे छोड़ दिया गया है.


Nainital School Closed: नैनीताल में आज स्कूल बंद, भारी बारिश के अलर्ट के बाद डीएम ने दिए आदेश