UP News: झांसी में इंसानियत को संसार करने वाली घटना घटित हुई है. जहां गरीब सब्जी विक्रेताओं की सब्जियों को नगर निगम के बुलडोजर से रौंद दिया है. सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट कर दिया गया. गुस्साएं महिला व पुरुष दुकानदारों ने जाम लगाकर विरोध जताया.


पुलिस ने दुकानदारों को समझाकर जाम खुलवाया. वहीं नगर निगम नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने मामले की निंदा करते हुए अतिक्रमण प्रभारी से जवाब तलब किया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए भी शासन को पत्र भेजने की बात कही है. झांसी के सीपरी बाजार रेलवे पुल के पास कई दुकानदार सड़क किनारे सब्जी की दुकाने लगाए हुए थे. तभी बिना किसी अल्टीमेटम के नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर के साथ पहुंच गया और सब्जियों पर बुलडोजर चढ़ा दिया.


दुकानदार महिलाओं ने जताया विरोध


इससे वहां अफरातफरी मच गई और इतना ही नहीं बुलडोजर ड्राइवर ने एक बार नहीं बार बार बुलडोजर आगे पीछे कर सब्जियों को नष्ट किया. इससे गुस्साईं दुकानदार महिलाओं ने सड़क को जाम कर विरोध जताया. इस दौरान दुकानदारों की कुछ लोगों से झड़प भी हुई.


अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वो निंदनीय- नगर आयुक्त


नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा की गई इस पूरी कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने कहा ये वीडियो संज्ञान में आया है. अतिक्रमण अधिकारी ने जो कृत्य किया है वो निंदनीय है.


नगर आयुक्त ने अतिक्रमण अधिकारी को किया निलंबित


उन्होंने कहा कि इस संबंध में अतिक्रमण अधिकारी बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए आदेशित किया है. जो सब्जी विक्रेताओं का नुकसान हुआ है उसका आकलन कर आर्थिक मदद नगर निगम द्वारा की गई है.


(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)


देश के बंटवारे के बाद मनमोहन सिंह का परिवार दो सालों तक कहां रहा? इस संत ने बताई दास्तां