UP News: रशियन डांसरों के ठुमके देख बेकाबू हुई भीड़, पुलिस की लाठीचार्ज से मची भगदड़
Jhansi News: मेले में बैरिकेट टूटने पर पुलिस ने स्टेज पर पहुंचकर डांस को रुकवाया और लाठी चार्ज में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. इस बात की पुष्टि मऊरानीपुर थाना इंस्पेक्टर जेपी पाल ने भी की है.
![UP News: रशियन डांसरों के ठुमके देख बेकाबू हुई भीड़, पुलिस की लाठीचार्ज से मची भगदड़ Jhansi Russian Dancers Dance in Fair Crowd out of Control Police lathi charge UP News: रशियन डांसरों के ठुमके देख बेकाबू हुई भीड़, पुलिस की लाठीचार्ज से मची भगदड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/19a09e677f958719045908a9d5e3abb81696596159507487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhansi Russian Dancers Dance: उत्तर प्रदेश के झांसी के कस्बा व थाना मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में जल विहार मेले में स्वीट नाइट कार्यक्रम के तहत रशियन डांसर के डांस शो में उस वक्त खलबली मच गई जब बैरिकेड टूट गया और पुलिस ने जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने स्टेज पर पहुंचकर डांस को रुकवाया और लाठी चार्ज में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. इस बात की पुष्टि मऊरानीपुर थाना इंस्पेक्टर जेपी पाल ने भी की है.
जानकारी के अनुसार झांसी के मऊरानीपुर में जलविहार महोत्सव में रशियन डांसरो के डांस कार्यक्रम में हंगामा हो गया. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इस हंगामे के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. झांसी मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में लगे मेले में कथित तौर पर पुलिस प्रतिबंधों के बावजूद रशियन डांसरों के डांस का कार्यक्रम कराया गया. इस कार्यक्रम में भारी भीड़ जमा होने के कारण हंगामा हुआ, जिसके चलते पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
कार्यक्रम में हंगामा जब हुआ जब कुछ लोग नाच रहे थे और पुलिस ने नाच रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. वहीं घायल व्यक्तियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आंख में चोट लगने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने कहा कि मेले और उत्सव के दौरान हम पर लाठीचार्ज हुआ. डांस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने हमें पीटा और मैं घायल हो गया.
घायल युवक को लेकर सामुदायिक केंद्र के डॉ. रवींद्र ने पुष्टि की कि मरीज की हालत गंभीर थी और प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. उसने कहा कि पुलिस एक मरीज को लेकर आई है, मरीज की हालत ठीक नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया और उसकी आंख के पास चोट है.
UP News: 'मुसलमान डरपोक नहीं जो डर जाएगा....', सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार पर लगाए कई आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)