Railway Pee-Gate Case: फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने के कई प्रकरण सामने आ चुके हैं. अब ट्रेन के एसी कोच में बुजुर्ग दंपति को खराब अनुभव का सामना करना पड़ा. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में शर्मनाक घटना सामने आई है. एसी कोच में शराबी के वैज्ञानिक और पत्नी पर पेशाब करने से हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश निवासी डॉक्टर जीएन खरे 60 वर्षीय पत्नी के साथ बुधवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएन खरे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हैं. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी-3 में दंपति सीट नंबर 57 और 60 पर सवार थे. बी-3 कोच की साइड लोअर बर्थ 63 पर दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन की यात्रा कर रहा था.
ट्रेन के एसी कोच में दंपति पर पेशाब
ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने वाली थी. इसी दौरान, नशे में धुत रितेश सीट से उठा और बुजुर्ग दंपति पर पेशाब करने लगा. दंपति ने रितेश को रोकने का प्रयास किया. समझाने की कोशिश पर भी यात्री नहीं माना. रितेश दोनों लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा. आखिरकार दंपति के शोर मचाने पर कोच में सवार अन्य यात्री भी जाग गए. उन्होंने टीटीई को घटना की सूचना दी.
नशेड़ी यात्री झांसी स्टेशन पर अरेस्ट
मौके पर पहुंचे टीटीई ने झांसी कंट्रोल रूम को सूचित किया. स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को भेजा गया. ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्री को उतार लिया. टीटीई बीएस खान ने यात्री के खिलाफ तहरीर दी. मामला दर्ज होने के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रवींद्र कौशिक ने बताया कि पेशाब प्रकरण में यात्री पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. अधिकारी के मुताबिक पेशाब कांड की घटना चार तारीख की है. पेशाब कांड के बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपति सदमे में है.