(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhansi: पुनर्जन्म की हैरान करने वाली कहानी, छोटा भाई बना सांप, बार-बार डसकर ले रहा है बदला
UP Rebirth News: पुनर्जन्म को लेकर हमारे समाज में कई तरह की बातें हैं. कई लोग इसका दावा करते हैं तो वहीं विज्ञान कुछ और ही कहता है, लेकिन झांसी में सामने आई पुनर्जन्म की ये कहानी आपको हैरान कर देगी.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाईयों के पुनर्जन्म की कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. दो भाईयों की आपसी झगड़े के बाद मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों ने दूसरा जन्म लिया. इनमें से एक भाई ने इंसान के रूप में जन्म लिया जबकि दूसरा भाई सांप बनकर पैदा हुआ. दावा किया जाता है कि अब ये सांप दूसरे भाई को बार-बार डसकर जान लेने की कोशिश कर रहा है. ये सांप अब तक बारह बार दूसरे शख्स को डस चुका है.
ये कहानी आपको भले ही हैरान कर रही है, लेकिन झांसी से 35 किमी दूर चिरगांव थाना क्षेत्र के कुमहर्रा गांव में रहने वाले सीताराम अहिरवार ने ऐसा ही दावा किया है. सीताराम का कहना है कि एक काला नाग उसकी जान का दुश्मन बना हुआ है वो बार-बार उसे डसकर उसकी जान लेना चाहता है. ये एक या दो साल में उसे डस लेता है. ये नाग कोई और नहीं बल्कि उसका पूर्व जन्म का भाई ही है.
12 बार काट चुका है सांप
सीताराम अहरिवार का कहना है कि उसे पहली बार तीस साल की उम्र में इस सांप ने काटा था. पहले उसे सपना आता है कि एक काला नाग उसे डस लेगा और फिर इसके एक या दो दिन बाद सांप सच में उसे डस ही लेता है. सांप के काटने के बाद वो प्राथमिक उपचार के साथ-साथ गांव के मंदिर में जाकर झाड़ फूंक करवाकर इलाज करवा लेता है और अब तक अपनी जान बचाता आ रहा है.
सांप बनकर छोटा भाई ले रहा है बदला
सीताराम का कहना है कि ये सांप कोई और नहीं बल्कि उसका पिछले जन्म का छोटा भाई है. पिछले जन्म में इन दोनों भाईयों की आपसी झगड़े में हत्या हो गई थी, जिसकी वजह से अगले जन्म में भी वो भाई सांप बनकर उसकी जान के पीछे पड़ा है. वहीं मंदिर में झाड़ फूंक करने वाले शख्स का दावा है कि सांप के काटने के बाद सीताराम में अजीब सी शक्ति आती है, जो ये बताती है कि जो सांप उसे काट रहा है वो उसका पिछले जन्म का उसका छोटा भाई ही है.
UP Weather Today: यूपी में बदलने लगा मौसम, सर्द होने लगी सुबह और शाम, जानें- ठंड को लेकर अपडेट