(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jhansi: कन्या इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं मिलीं कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम
Jhansi Corona Cases: झांसी के कन्या इंटर कॉलेज में तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलेज पहुंच गई और सभी छात्रों की टेस्टिंग की.
Jhansi News: झांसी के कन्या इंटर कॉलेज में तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कॉलेज पहुंच गई और सभी छात्रों की टेस्टिंग की. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए झांसी प्रशासन के लचर रवैया पर बड़ा सवाल है. रजिस्ट्रार कार्यालय में बेशुमार भीड़ बिना मास्क के अपनी जान खतरे में डाल रही है. कोरोना के मामले मिलने के बाद स्वाथ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
झांसी के सीपरी बाजार स्थित सनातन कन्या इंटर कॉलेज में तीन छात्राएं कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन इस विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टेस्टिंग टीम भेजी गई. वहीं, झांसी की पुरानी तहसील स्थित निबंधन कार्यालय में भूमि का पंजीकरण किया जाता है. लेकिन रजिस्ट्रार कार्यालय में बेशुमार भीड़ बिना मास्क के अपनी जान की परवाह किए बगैर खरीद- बिक्री कर रही है.
सीएमओ अनिल कुमार ने दी ये जानकारी
इस संबंध में झांसी के सीएमओ अनिल कुमार ने अधिक जानकारी दी. सीएमओ ने बताया कि तैयारियां चल रही हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड अपनी टीमें बढ़ा दी हैं. 9 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील कर दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क लगाकर रखें. सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें. बहुत जरूरी हो तो जाएं वरना घर पर रहें."
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा-RLD के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा? जयंत चौधरी ने दिया जवाब
हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनानी होगी BJP की यह तकनीक