UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो लड़कियां तहसील में बनी पानी की टंकी पर चढ गई. वह अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगी. जब इसकी जानकारी तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा 3 घंटे तक उन्हें मनाने का प्रयास किया गया. इनकी मांग को पूरा किए जाने के आश्वासन के बाद दोनों लड़कियों को नीचे उतारा गया.


यह पूरा मामला झांसी के मऊरानीपुर से है, जहां तहसील परिसर में मोहल्ला गांधीगंज की रहने वाली दो सगी बहन पानी की टंकी पर चढ़ गई. लड़कियों और उनके परिजनों का आरोप है कि 15 नवंबर को मोहल्ले के ही तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों द्वारा घर में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी ओर मारपीट की गई. उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की, जिसको लेकर करीब तीन घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.






वहीं मुकदमा दर्ज के आश्वासन के बाद दोनों सगी बहनों को नीचे उतारा गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दबाव के चलते तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ छेड़खानी ओर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि हमें न्याय नहीं मिला इसलिए हम धरने पर बैठे हैं. मेरी बच्चियों के साथ छेड़खानी हुई है, यह घटना 15 तारीख को हुई है.


यहां आते हैं तो कहते हैं जाओ यहां से भागो


पीड़ित लड़की की मां ने कहा कि शिकायत की है एक महीना हो गया भागते-भागते. झांसी गए, वहां शिकायत की, इतनी तो मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं, मैं हर जगह गई. फोन कर देते है कि जांच कर रहे हैं, यहां आते हैं तो कहते है जाओ यहां से भागो, जब हम कहते हैं कि न्याय दो पुलिस वाले कहते है कि यहां से जाओ, दो डंडे देंगे और तुम्हें भी अंदर कर देंगे. पीड़ित लड़की का कहना है कि हमें न्याय चाहिए, हमारे साथ 15 तारीख को छेड़खानी हुई थी. हमने कई बार शिकायत की लेकिन कोई नहीं सुनता.


सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे


इस मामले को लेकर एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि थाना मऊरानीपुर में सूचना मिली कि दो लड़कियां पानी की टंकी पर चढ़ गईं. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम मऊरानीपुर मौके पर पहुंचे, बातचीत करके उन्हें किसी प्रकार नीचे उतारा, जानकारी में आया है कि तीन-चार दिन पहले इनके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें इन लोगों ने मारपीट की थी. पुलिस पर दवाब बनाने के लिए इन लोगों ने मामला दर्ज कराने के लिए ऐसा कदम उठाया है. संज्ञान में आने पर जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


(झाँसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)


घर से निकले पान खाने और पहुंच गए थाने, ताजनगरी के रंगबाज का कारनामा सुनकर हर कोई हैरान