Jhansi: सड़क पर घायल युवक को देख मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने रोकी अपनी गाड़ी, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने झांसी में सड़क हादसे का शिकार हुए एक युवक की मदद की. युवक को घायल देख उन्होंने अपना काफिला रोका और उसे गाड़ी बिठाकर अस्पताल पहुंचाया.
UP News: य़ूपी के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Nandi) बुधवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल हुए युवक की मदद के लिए आगे आए और अपने काफिले की गाड़ी में बिठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. मंत्री ने युवक के उपचार के लिए डीएम और सीएमओ से भी बात की है. मंत्री नंद गोपाल झांसी जिले (Jhansi District) में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा के लेने के बाद लखनऊ (Lucknow) जा रहे थे. वापसी के दौरान उन्हें कानपुर रोड पर यह युवक घायल अवस्था में दिखा.
सड़क पर पानी जमा हो जाने से हुई थी दुर्घटना
मंत्री नंद गोपाल ने सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल युवक को सड़क से उठवाया और गाड़ी में बिठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. उन्होंने इसके बाद झांसी के डीएम और सीएमओ से फोन पर बात की और घायल युवक के उचित इलाज के निर्देश दिए. जिस स्थान पर यह घटना हुई थी वह सड़क पानी से भरा हुआ था जिस वजह से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
मंत्री ने ट्वीट कर खुद दी जानकारी
इस घटना से संबंधित फोटो सामने आया है जिसमें मंत्री नंद गोपाल और उनके सुरक्षाकर्मी युवक का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं. मंत्री को देखकर घटनास्थल पर और लोगों की भीड़ जुट गई थी. बताया जा रहा है कि उस वक्त घटनास्थल पर बारिश भी हो रही थी. मंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा, 'आज प्रभारी जनपद झांसी में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर लखनऊ लौटते समय रास्ते में मोटरसाइकिल से हुई दुर्घटना में घायल युवक को तड़पते हुए देखा. तत्काल गाड़ी रूकवाकर सुरक्षाकर्मियों के साथ घायल युवक की सहायता की और स्कोर्ट में चल रही गाड़ी से इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया. जिलाधिकारी और सीएमओ से फ़ोन पर बात कर घायल युवक के समुचित इलाज के निर्देश दिए. '
ये भी पढ़ें -
Shamli News: 5 साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या, चाचा के घर पर बोरी से बरामद हुआ शव