UP Politics: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले - अराजकता और वसूली का सेंटर बने हुए हैं थाने
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा- कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं. बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं.
![UP Politics: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले - अराजकता और वसूली का सेंटर बने हुए हैं थाने Jhansi Uttar Pradesh SP President Akhilesh Yadav targeted Yogi Adityanath government of BJP ANN UP Politics: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप, बोले - अराजकता और वसूली का सेंटर बने हुए हैं थाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/e627acb10fabfdc314b2bf8699d12705_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा रक्षा करने वाली पुलिस ही भक्षक बन जाए तो सोचिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. ऐसे लोगों को सरकार कब टर्मिनेट करेगी. एक महिला के साथ दुर्व्यवहार, अपराध के मामलों में सबसे अधिक नोटिस यूपी को मिल रहे हैं.
एक जाति के नाम पर बुलडोजर-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए. आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए. कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं. बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं. एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं. सपा सरकार में ही यूपी में बिजली कारखाने लगाए, उनको पूरा नहीं किया गया.
महंगाई पर क्या कहा
अखिलेश ने कहा, झांसी में पैरामेडिकल बनाया, बजट के अभाव में खाली पड़ा है. बिजली मंहगी है, डीजल महंगा और बैंक लोन भी मंहगा है. अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, लाउडस्पीकर वाली बात इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें बेरोजगारी और महंगाई का जवाब न देना पड़े. अगर विदेश से फाइटर आ जाएंगे तो बुंदेलखंड में जो फैक्ट्री लगाई है उससे कौन लेगा एयरक्राफ्ट.
UP Politics: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव को दी नसीहत, बोले- वो अपने दल को मजबूत करें
अखिलेश यादव ने पूछा ये सवाल
अखिलेश यादव ने पूछा कि आज कितने लोगों को नौकरी मिली है. बिजली, सरिया, पानी, सीमेंट सब महंगा हो गया है. अब तो रिजर्व बैंक ने भी अजब फैसला ले लिया है. अब लाउडस्पीकर उतार रहे हैं. वोट तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने पर लिए थे, अब सेक्यूलर हो गए हैं. सपा ने राठ से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था उसे बंद कर दिया. महंगाई चरम पर है.
थाने वसूली का केंद्र- अखिलेश
अखिलेश ने कहा, बीजेपी के एक मंत्री कहते हैं पूरा पैसा डकार जाते हो, तो दूसरे अस्पतालों में जाकर कहते हैं मैं शर्मिंदा हूं. अरे भाई उन्हें मुख्यमंत्री के पास जाना चाहिए 5 कालीदास मार्ग और उनसे कहना चाहिए कि मुझे आप पर शर्म आती है. कैसी सरकार है कि कोर्ट के स्टे को भी नहीं मानते. थाने अराजकता और वसूली का केन्द्र बने हुए हैं.
पीड़िता की मां से मिलें सीएम-अखिलेश
अखिलेश ने कहा, मुख्यमंत्री जी अभी अपनी मां से मिलने गए थे. मैं उस पर तो कुछ नहीं कहूंगा लेकिन ये जरूर कहूंगा कि यहां वे आएं तो उस पीड़िता की मां से भी जरूर मिलें और उनका 50 लाख की धनराशि से सहयोग करें. आबकारी मंत्री द्वारा अखिलेश की तुलना राहुल गांधी से करने के जबाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को उनके स्वभाव के अनुसार मंत्रालय मिल जाता है. हालांकि मुझे यह नहीं कहना चाहिए.
लाउडस्पीकर पर यह बोले अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि इन्होंने वोट मस्जिद के लाउडस्पीकर उतारने को लेकर लिए थे, अब मंदिर के लाउडस्पीकर उतारकर वाहवाही लूटने में जुट गए हैं. मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारने के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मंदिर से लाउडस्पीकर उतारना गलत नहीं है. हम तो चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन किया जाए.
Kanpur News: कानपुर के जलकल विभाग का कारनामा, ना कनेक्शन, ना पानी, फिर भी घर आया 90 हजार का बिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)