Jhansi: झांसी महिला पॉलिटेक्निक हॉस्टल में डरावना साया, डरी-सहमी 63 छात्राओं ने छोड़ा हॉस्टल
Jhansi News: झांसी के वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में डरावना साया होने की खबर है. इसके चलते हॉस्टल की सभी 63 छात्राएं हॉस्टल छोड़कर घर चली गईं.
Jhansi Women Polytecnic Hostel: झांसी के ग्वालियर रोड स्थित वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक (Veerangna Jhalkari Bai Government Girls Polytechnic) के हॉस्टल (Hostel)से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में डरावना साया है और यह एक फिल्मी भूत बंगला की तरह है. इस डर के चलते हॉस्टल की सभी 63 छात्राएं हॉस्टल छोड़कर घर चली गईं. झांसी महिला छात्रावास में छात्राओं के मुताबिक उन्हें डरावना साया दिखा है. जिसके बाद से एक-एक कर सभी 63 छात्राएं हॉस्टल छोड़कर चली गई. छात्राओं की मानें तो रात में हॉस्टल की छत पर डरावने साया का होना महसूस हुआ.
इसके बाद डरी सहमी छात्राओं ने इसकी सूचना पॉलिटेक्निक प्रशासन और पुलिस को दी और अगले दिन सभी छात्राएं हॉस्टल छोड़ कर चली गई. वहीं इस मामले में पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल एल एस यादव और एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि यह एक अफवाह है. छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और आज भी पुलिस छानबीन करने हॉस्टल गई थी.
वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि खिड़कियों की खटखटाने की अवाज सुनी गई और कुछ साये देखे गए. इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें पता चला कि यह महज अफवाह है. किसी ने नहीं बताया कि चलने की आवाज सुनी है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. हॉस्टल की वॉर्डन भी वहीं रहती है और प्रिंसिपल का आवास भी हॉस्टल की पीछे रहते हैं. सुरक्षा को देखते हुए लाइट की व्यवस्था है और पीआरडी के जवान वहां पर 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तकरीबन साढ़े बारह बजे छात्राओं को हॉस्टल की छत पर किसी के होने का आभास हुआ. इसके बाद डर के चलते छात्राओं ने पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी लेकिन वहां पर पुलिस को कुछ नहीं मिला.
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में दिखा राप्ती का तांडव, कई दर्जन गांव बाढ़ की आगोश में
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी