Ranchi Violence: रांची हिंसा पर मंत्री आलमगीर आलम ने जताया दुःख, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रांची में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा को बिगाड़ने वाले दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग संयम बरते.
![Ranchi Violence: रांची हिंसा पर मंत्री आलमगीर आलम ने जताया दुःख, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा Jharkhand Minister Alamgir Alam said that the accused of the incident in Ranchi will not be spared ANN Ranchi Violence: रांची हिंसा पर मंत्री आलमगीर आलम ने जताया दुःख, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/1e60832fcf8b08bfdb7b31f47f8fb89e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने रांची की घटना को लेकर निंदा करते हुए कहा कि घटना मे संलिप्त दोषी को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. दरअसल, झारखण्ड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज के कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यशाला मे कल रांची की घटना को लेकर निंदा करते हुए कहा कि आपसी भाई चारा कायम रहे और जो दोषी व्यक्ति है जो इस प्रकार की घटना का अंजाम दिए हैं उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कुछ लोग देते हैं घटना को अंजाम
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जब घटना घटती है तो ऐसी घटना में कुछ ही लोग अंजाम देते है. इससे क्षेत्र प्रभावित होता है प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-Ranchi Violence: रांची में कर्फ्यू के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, कल भी बंद रहेगा इंटरनेट
ग्रामीण विकास मंत्री ने किया आयोजन एक कार्यशाला की शुरुआत
सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज के कांग्रेस कार्यालय में 'आयोजित एक कार्यशाला' की शुरुआत की. इस कार्यशाला में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस कार्यशाला में 75 वर्ष में स्वतंत्रता आन्दोलन की भावना और बलिदान का प्रचार प्रसार करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त से 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)