कानपुर, एबीपी गंगा। शहर के सचेंडी स्थित हाईवे किनारे के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार की दोपहर बाद कमरे में छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। हॉस्टल में रहने वाले छात्र और छात्राओं के बीच दहशत फैल गई। कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन और उसकी सहेलियों से पूछताछ शुरू की है। फिलहाल अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है।


सचेंडी थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे स्थित प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में बाहरी छात्र और छात्राएं रहती हैं। इसी हॉस्टल के एक कमरे में झारखंड के हजारीबाग पूजा मिल मोहिनी निवासी राजीव होरा की 21 वर्षीय बेटी रिया रहती थी और सीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। शुक्रवार की दोपहर बाद हास्टल के कमरे में गई किसी छात्रा ने रिया का शव पंखे के सहारे फांसी पर लटका देखा तो चीख निकल गई। आवाज सुनकर छात्राएं कमरों से बाहर निकल आईं।

मैनेजमेंट से जुड़े लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। वहीं कमरे की तलाशी ली और आसपास कमरे में रहने वाली छात्राओं से पूछताछ की। पूछताछ में कोई अहम सुराग हाथ न लगने से अभी तक कोई वजह सामने नहीं आ सकी है।