बरेली, एबीपी गंगा। बरेली के जिस झुमके की सालों से तलाश थी आखिरकार वो मिल ही गया। जी हां... कई सालों पहले आई फिल्म 'मेरा साया' का गाना "झुमका गिरा रे" तो आपको याद ही होगा, इस सुपरहिट गाने से बरेली जिले का नाम लोगों की जुबां पर छा गया था। इस गाने में बरेली के जिस झुमके की तलाश हो रही थी, वो तलाश अब खत्म हो गई है। बरेली में एनएच 24 पर जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है। इस तिराहे पर एक विशाल झुमका लगाया गया है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को इस झुमके का लोकार्पण किया। महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने वाला झुमका अब बरेली की शान बढ़ा रहा है।
बरेली विकास प्राधिकरण और डॉ केशव अग्रवाल के सहयोग से बरेली में एनएच 24 पर जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। यहां से गुजरने वाले लोग झुमका देखकर एक बार सेल्फी लेने को जरूर मजबूर हो जाएंगे।
झुमका लगाने की शुरुआत फिल्म 'मेरा साया' के गाना "झुमका गिरा रे" के सिल्वर जुबली यानी की 50 साल पूरे होने पर की गई थी। बरेली विकास प्राधिकरण की योजना थी की ये फिल्म अभिनेत्री साधना के लिए श्रद्धांजलि भी होगी, लेकिन झुमका लगाने के लिए इसमें लगने वाली लागत की वजह से ये नही लग सका क्योंकि बीडीए के पास इतना पैसा नही था। झुमका लगाने के लिए बरेली के लोगो से सहयोग मांगा गया तो इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक डॉ केशव अग्रवाल ने झुमका लगाने की जिम्मेदारी ली। जिसके बाद बीडीए के सहयोग से आखिरकार झुमका लगकर तैयार हो गया।