नई दिल्ली, एबीपी गंगा। बॉलीवुड की उभरती अदाकारा जिया खान महज 25 की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गईं। इस दुनिया को छोड़ जाने के सात साल बाद भी उनकी मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। 20 फरवरी को जिया का जन्मदिन था। उनके जन्मदिन ने एक बार से जिया की मौत के जख्म को ताजा कर दिया है। 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने ही घर में पंखे से लटककर जिया खान ने जान दे दी थी। जिया की मौत के पीछे आदित्‍य पंचोली (Aditya Pancholi) के बेटे सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) का नाम सामने आया। जिया ने भी अपने सुसाइड नोट में सूरज पंचोली को लेकर कई सारे खुलासे किए थे। उनके परिवार वालों ने भी सूरज पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने और मारपीट का आरोप लगाया था।


जिया सुसाइड मामले में पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया और बाद से वो जेल से बाहर भा आ गए। अब भी उनके खिलाफ मुकदमे जारी हैं। बताया जा रहा है कि अब जिया के घरवालों ने कोर्ट में हाजिरी लगाना बंद कर दिया है।


6 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का देखा था सपना
बताया जा रहा है कि जिया 6 साल की थी, जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था। उस वक्त उन्होंने रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) की फिल्‍म देखी थी, जिसमें वो उर्मिला मातोंडकर को देखकर काफी इंप्रेस हो गईं थी और तय किया था कि वो बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगी। जिया ने एक्ट्रेस बनने के अपने सपने को हकीकत में भी पूरा किया।



निशब्द से भी करियर की शुरुआत
महज 16 साल की उम्र में जिया ने महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्‍म 'तुमसा नहीं देखा' साइन की थी, लेकिन उम्र कम होने के कारण उन्होंने ये फिल्म नहीं की। फिर इस फिल्म में दीया मिर्जा (Diya Mirza) ने लीड रोल अदा किया। इसके बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा की ही फिल्‍म 'निशब्‍द' अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने महानायक अभिताभ बच्चन के साथ लीड रोल अदा किया था। इसे संजोग ही कहेंगे कि जिन राम गोपाल वर्मा की फिल्म देखकर उन्होंने 6 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का सपना देखा, उन्हीं की फिल्म से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।



बिग बी से लेकर आमिर, अक्षय के साथ किया काम
अभिताभ बच्चन के बाद जिया फिल्म 'गजनी' में आमिर खान (Aamir Khan) और 'हाउसफुल' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आईं। इन दोनों ही फिल्मों में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। दोनों ही फिल्मों में जिया के किरदार को लोगों ने खूब पसंद भी किया। जिया अपने सपने को जी रही थीं, वो बॉलीवुड का उभरता सितारा था, लेकिन प्यार से मिले अंधकार में ये सितारा कहीं गुम हो गया। अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रही जिया की मुलाकात जब आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से हुई, तो उनकी जिंदगी ही बदल गई।


रणबीर कपूर के साथ करने वाली थी फिल्म, लेकिन पहले ही छोड़ दी दुनिया
जब ये दोनों मिले, उस वक्त जिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगी थीं। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इस दौरान जिया को एक और बड़ा ब्रेक मिलने वाला था। वो 'आप का साया' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काम करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी जिंदगी को खत्म करने से पहले वो एक खत छोड़ गईं। उस खत में जो लिखा, उसे पढ़कर आप अंदाजा लगा सकेंगे कि जिया अंदर से किस कदर टूट चुकी थीं।



खत में क्या लिख गईं थी जिया


'पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं, मगर अब कुछ खोने को बचा ही नहीं है, इसलिए अब सबकुछ बयां करने का सही वक्त आ गया है। वैसे भी मैं सबकुछ पहले ही खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे होंगे, तो इसका मतलब है कि या तो मैं जा चुकी हूं या फिर जाने की तैयारी में हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। तुम्हे शायद इसका अंदाजा ना हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर इस कदर असर था कि मैं तुम्हे टूटकर प्यार करने लगी और उस प्यार में मैं खुद को पूरी तरह से भूल बैठी। मगर तुम मुझे तड़पाते रहे। हर रोज तकलीफ देते रहे। अब मुझे अपनी जिंदगी में रोशनी की एक लकीर भी दिखाई नहीं दे रही है। सुबह आंख खुल तो जाती है, लेकिन बिस्तर से उठने का मन नहीं करता है। कभी ऐसे दिन भी हुआ करते थे, जब मैं अपना सबकुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ देखती थी। ये उम्मीद थी कि हम साथ होंगे, लेकिन तुमने मेरे सारे सपने तोड़ दिए। अब ऐसा लगता है कि मैं अंदर से मर चुकी हूं। मैंने किसी को कभी भी इतना प्यार नहीं किया था। किसी की भी इतनी परवाह नहीं की थी। मगर मुझे बदले में क्या मिला, तुम्हारा झूठ और बेवफाई। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती रहीं। पर तुम्हें इनसब से कुछ फर्क नहीं पड़ा। हमेशा प्रेग्नेंट होने का डर लगा रहता था, लेकिन फिर भी बिना हिचकिचाए मैंने अपना सबकुछ तुम्हें सौंप दिया। पर तुमने इन सबके बदले मुझे सिर्फ और सिर्फ तकलीफ दी। इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से अंदर से मार दिया है। मेरी रूह तबाह हो गई है। मैंने तो सिर्फ इतना ही चाहा कि जैसे मैं तुम्हें चाहती हूं, वैसे ही तुम भी मुझे प्यार करो। पर अब मैं सोना चाहती हूं, ऐसी नींद जिससे कभी जागना न पड़ें।'


यह भी पढ़ें:


पहली बार Kareena ने की Shahid से ब्रेकअप पर बात, बताया कैसे Saif से बढ़ी नजदीकी

Dabbu Ratnani के कैलेंडर फोटोशूट के लिए ये एक्ट्रेस हो चुकी हैं Topless, कियारा से लेकर भूमी ने मचाया तहलका