Jim Corbett National Park News: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट शुरू कर दी गई है. यहां आने वाले पर्यटकों को अब कॉर्बेट नेशनल पार्क में बुकिंग करने के लिए www.corbettonline.org वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा. इससे पहले जो वेबसाइट चलाई जा रही थी उसे कॉर्बेट नेशनल पार्क ने बंद कर दिया है.


कॉर्बेट की नई वेबसाइट का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की इस नई वेबसाइट को पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया है. पुरानी वेबसाइट को एनआईसी संचालित करता था, जिसमें बुकिंग व बुकिंग कैंसिल होने पर पर्यटकों के पैसे रिटर्न होने संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था. 


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नई वेबसाइट शुरू


कॉर्बेट प्रशासन ने इन्हीं समस्याओं को देखते नई वेबसाइट का काम जिपार्लिंग को दिया था. नई वेबसाइट ठीक तरह से काम कर रही है. अब पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क में बुकिंग करने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा. वेबसाइट के द्वारा कैंसिलेशन होने पर पैसा तुरंत ही रिटर्न हो सकेगा.


इस विषय पर कॉर्बेट के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक ने बताया कि विगत तीन माह से कॉर्बेट की नई वेबसाइट को बनाने का कार्य किया जा रहा था. वेबसाइट का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है. 


नहीं होगी बुकिंग संबंधित समस्या


उन्होंने बताया कि शुभारंभ के बाद वेबसाइट को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. वेबसाइट में हैवी सर्वर लगाए गए हैं. इससे वेबसाइट काफी तेजी से बिना रुके कार्य करेगी. साथ ही इसमें ऑटो रिफंड, यूपीआई पेमेंट जैसी सुविधाएं भी पर्यटकों को मिलेंगी. बुकिंग संबंधित समस्या भी अब कॉर्बेट के सामने नहीं आएगी. बता दें कि, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर नगर के पास स्थित है.


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने का मुद्दा गरमाया, बीजेपी के इस नेता ने की मांग