Jinnah Controversy News: एआईएमआईएम (AIMIM) सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) वाले बयान पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव अगर ये सोचते हैं कि ऐसी बात करके वो मुस्लिमों के वोट पा लेंगे तो इस गलतफहमी में न रहें. उन्हें ये समझना चाहिए कि भारतीय मुस्लिम का जिन्ना से कोई संबंध नहीं है. हमारे बाप-दादा ने पाकिस्तान को और जिन्ना की टू नेशन थ्योरी को रिजेक्ट कर दिया था.
ओवैसी ने कहा कि टू नेशन की सबसे पहले बात सावरकर ने की थी न कि जिन्ना ने. अखिलेश यादव को पढ़ाई करनी चाहिए और अपने सलाहकारों को बदलना चाहिए. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं. उन्हें इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए . ओवैसी ने सवाल किया कि क्या वो सिर्फ एक ही धर्म के गृहमंत्री हैं. अगर 15-20 मिनट के लिए कोई मुस्लिम नमाज कर लेता है तो क्या बिगड़ रहा है? तकलीफ क्य़ों हो रही हैं. क्या अगर जुमे की नमाज के समय कोई हादसा हो जाता है तो अमित शाह जिम्मेदार होंगे?
अखिलेश यादव ने क्या कहा था?
दरअसल, हरदोई में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जिन्ना का गुणगान किया था. अखिलेश ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. अखिलेश ने आगे कहा कि उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे. अखिलेश के बयान की बीजेपी के नेताओं ने भी कठोर शब्दों में निंदा की.
Jinnah Controversy: अखिलेश यादव के बयान पर हुआ सियासी बवाल, जानें क्या है जिन्ना विवाद?
UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव