Jinnah Controversy: समाजवादी पार्टी नहीं ये नमाजवादी पार्टी, माफी मांगे अखिलेश अली जिन्ना- केशव प्रसाद मौर्य
जिन्ना की तारीफ करने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश अली जिन्ना को देश से माफी मांगनी चाहिए.
![Jinnah Controversy: समाजवादी पार्टी नहीं ये नमाजवादी पार्टी, माफी मांगे अखिलेश अली जिन्ना- केशव प्रसाद मौर्य Jinnah Controversy Deputy CM Keshav Prasad Maurya slams Akhilesh Yadav Jinnah Controversy: समाजवादी पार्टी नहीं ये नमाजवादी पार्टी, माफी मांगे अखिलेश अली जिन्ना- केशव प्रसाद मौर्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/1864ce0369871f989eef7aa963724f26_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) की तारीफ करने पर सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बीजेपी (BJP) नेताओं ने हमले तेज कर दिए हैं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि अखिलेश को देश से माफी मांगनी चाहिए. डिप्टी सीएम के अलावा सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने भी अखिलेश से माफी मांगने की मांग की है. योगी ने सरदार पटेल (Sardar Vallabhai Patel) के साथ जिन्ना की तुलना को शर्मनाक बताया है.
"समाजवादी पार्टी नहीं ये नमाजवादी पार्टी"
डिप्टी सीएम ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि नमाजवादी पार्टी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश अली जिन्ना को देश से माफी मांगनी चाहिए. अखिलेश ने भारत रत्न सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर हिंदुओं का अपमान किया है.
केशव प्रसाद मौर्य @kpmaurya1 : ये समाजवादी पार्टी नहीं नमाजवादी पार्टी है. अखिलेश अली जिन्ना को देश से माफ़ी माँगनी चाहिए, उन्होंने भारत रत्न सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से कर हिंदुओं का अपमान किया है
— पंकज झा (@pankajjha_) November 1, 2021
योगी ने भी बोला हमला
उधर, मुरादाबारद में पुलिस एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने भी अखिलेश से माफी मांगने की मांग की. योगी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान अत्यंत शर्मनाक है. कल सपा प्रमुख की विभाजनकारी मानसिकता सामने आ गई, जब उन्होंने जिन्ना को समकक्ष रख के सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना की. ये तालिबानी मानसिकता है. हर वक्त तोड़ने का प्रयास करती है.
स्वतंत्र देव सिंह ने पूछा ये सवाल
उधर, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश का भाषण ट्वीट कर पूछा कि सरदार पटेल जी की जयंती पर अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे है?
गौरतलब है कि हरदोई में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने जिन्ना का गुणगान किया था. अखिलेश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई.
ये भी पढ़ें:
Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव
UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)