JIOPHONE DIWALI 2019 जियो का दिवाली धमाका, 600 रुपये में स्मार्ट फोन....ये रही पूरी जानकारी
इंटरनेट की सस्ती दरों के बाद जियो अब दिवाली धमाका लेकर आया है। सस्ता स्मार्ट फोन 600 रूपये में बाजार उतारा है।
सूचना क्रांति के दौर में जियो ने सस्ता इंटरनेट बाजार में उतारकर कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा कर दी है। डिजिटल क्रांति की बयार से कोई भी भारतीय अछूता ना रहे। आज की कनेक्टिड दुनिया में रोटी, कपड़ा और मकान की तरह, किफायती इंटरनेट एक मूलभूत मानवीय आवश्यकता के साथ मौलिक मानव अधिकार भी है। इसी वजह से रिलायंस जियो ने पूरे भारत में फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ भारतीयों की जरूरत के हिसाब से किफायती डेटा सेवाएं उपलब्ध कराईं।
जब दूसरे ऑपरेटर खराब गुणवत्ता वाले 2जी डेटा के लिए 500 रुपये प्रति जीबी से अधिक चार्ज कर रहे थे, तब जियो ने 4G नेटवर्क पर उच्चतम गुणवत्ता वाले डेटा साथ सबसे किफायती डेटा प्लान पेश किए।
आपको यह जानकर गर्व होगा कि जियो स्मार्टफोन एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो भारत में, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए, और एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डेवलप किया गया है। 1,500 रुपये में, JioPhone बाज़ार में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन से एक-चौथाई कम कीमत पर उपलब्ध है।
इसके लॉन्च के बाद से लगभग 7 करोड़ 2G उपभोक्ता JioPhone प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो गए हैं। जिससे उन्हें बेहतरीन डिजिटल सेवाओं से जुड़ेन का मौका मिला है। फिर भी, डिजिटल इंडिया का सपना अभी पूरी तरह से साकार नहीं हो पाया है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि 2 जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले 35 करोड़ भारतीयों के पास अभी भी स्मार्टफोन नहीं हैं। जियो फोन की कम कीमत भी इन उपभोक्ताओं के लिए अधिक जान पड़ती है। इन 35 करोड़ 2 जी उपयोगकर्ता के पास दो ही विकल्प है या तो खराब गुणवत्ता वाले 2 जी डेटा के लिए अत्याधिक उच्च डेटा दरों का भुगतान करना या डेटा सेवाओं से वचिंत रह जाना। ऐसे उभोक्ताओं को ना तो मुफ्त वॉयस कॉल का लाभ मिलता है और न ही वे बेहतर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए जियो सभी भारतीयों के टोटल इनक्लूसन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठा रहा है। आज जियो फोन दिवाली ऑफर 2019 नामक एक विशेष वन टाइम पेशकश कर रहा है। दशहरे और दिवाली के त्यौहारी सीजन के दौरान जियो फोन 699 रूपये की विशेष कीमत पर उपलब्ध होगा।