बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले जितिन प्रसाद, बोले- शिष्टाचार भेंट थी
बीजेपी में शामिल हो चुके जितिन प्रसाद ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दिल्ली पहुंचे योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
![बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले जितिन प्रसाद, बोले- शिष्टाचार भेंट थी Jitin Prasad meets UP CM Yogi Adityanath after joining BJP बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सीएम योगी से मिले जितिन प्रसाद, बोले- शिष्टाचार भेंट थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/823cd90500e3f046c26390f8e83118f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जितिन प्रसाद ने दिल्ली दौरे पर आए सीएम योगी से गुरुवार रात मुलाकात की. बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद की योगी से ये पहली मुलाकात थी.
जितिन प्रसाद ने मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट भी की है. उन्होंने कहा, "आज दिल्ली प्रवास के दौरान मेरे गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्य नाथ जी से भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद प्रथम शिष्टाचार मुलाकात हुई."
आज दिल्ली प्रवास के दौरान मेरे गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्य नाथ जी से भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद प्रथम शिष्टाचार मुलाकात हुई। pic.twitter.com/k2L0KctA2z
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) June 10, 2021
वहीं, मुलाकात के बाद यूपी सदन से बाहर निकले जितिन प्रसाद ने कहा कि ये सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी.
भाजपा में शामिल होने के बाद यह मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सिर्फ़ शिष्टाचार भेंट थी: दिल्ली के यूपी सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद, भाजपा नेता जितिन प्रसाद pic.twitter.com/YfPqRRBYNt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2021
बता दें कि योगी गुरुवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. योगी आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
किसी पद के लिए नहीं छोड़ी कांग्रेस: जितिन प्रसाद
वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं बल्कि पार्टी और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच ‘‘सम्पर्क टूटने’’ के कारण छोड़ी. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी में किसी व्यक्ति को दोष नहीं दिया.
उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी. मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट रहा है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में इसका वोट प्रतिशत कम हो रहा है और पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है.’’
ये भी पढ़ें:
Modi-Yogi Meeting: आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, यूपी चुनाव-कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा की खबर
अमित शाह और सीएम योगी के बीच डेढ़ घंटे तक चली बैठक, यूपी चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर हुई चर्चा !
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)