नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. जितिन प्रसाद ने दिल्ली दौरे पर आए सीएम योगी से गुरुवार रात मुलाकात की. बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद की योगी से ये पहली मुलाकात थी.
जितिन प्रसाद ने मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट भी की है. उन्होंने कहा, "आज दिल्ली प्रवास के दौरान मेरे गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्य नाथ जी से भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद प्रथम शिष्टाचार मुलाकात हुई."
वहीं, मुलाकात के बाद यूपी सदन से बाहर निकले जितिन प्रसाद ने कहा कि ये सिर्फ शिष्टाचार भेंट थी.
बता दें कि योगी गुरुवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. योगी आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
किसी पद के लिए नहीं छोड़ी कांग्रेस: जितिन प्रसाद
वहीं, बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं बल्कि पार्टी और उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच ‘‘सम्पर्क टूटने’’ के कारण छोड़ी. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी में किसी व्यक्ति को दोष नहीं दिया.
उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस किसी व्यक्ति के चलते या किसी पद के लिए नहीं छोड़ी. मेरे कांग्रेस छोड़ने का कारण यह था कि पार्टी और लोगों के बीच सम्पर्क टूट रहा है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में इसका वोट प्रतिशत कम हो रहा है और पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए कोई योजना नहीं है.’’
ये भी पढ़ें: