Jammu Kashmir Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में उत्तर प्रदेश में होने वाले बुलडोजर एक्शन की भी चर्चा है. गुरुवार को जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में इसका जिक्र किया.


उन्होंने कहा, 'जिस तरह से यूपी में मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, परसों सुप्रीम कोर्ट ने उसका निरीक्षण किया और कहा कि यह अवैध है. जिस तरह से यूपी में मस्जिदों और मदरसों को बंद किया जा रहा है, वह तथ्य हमसे छिपे नहीं हैं. हर बार बीजेपी के आदेश पर मुसलमानों को कलंकित किया जा रहा है.कर्नाटक में जब भी बीजेपी सत्ता में होती है, तो हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए हिजाब उतारने के लिए कहा जाता है. हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताकतों से बचाना है जो यहां भी ऐसी ही स्थिति पैदा करना चाहते हैं.'






बता दें बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर एक्शन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई है. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने इन कार्यवाहियों को जायज नहीं ठहराया है.कोर्ट ने कहा है कि हम इस पर विस्तृत आदेश देंगे.


अखिलेश ने भी उठाए थे सवाल
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आपराधिक मामलों में संदिग्ध लोगों के घरों को बुलडोजर से ढहाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बुधवार को सवाल किया कि क्या अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मकान तोड़े जाने की कार्रवाई पर माफी मांगेगी.


यादव ने कहा, ‘‘जहां तक बुलडोजर का सवाल है तो सोचो न्यायालय का कैसा बुलडोजर चला कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह-जगह लोगों के घर गिराते थे.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता तो क्या अभी तक जो बुलडोजर चल रहा था उसके लिए योगी सरकार माफी मांगेगी?’’  


यूपी के इस जिले में जमींदोज होगा मदरसा? चस्पा किया बुलडोजर एक्शन का नोटिस