Dehradun Job Fair: देहरादून में आयोजित होने वाला रोजगार मेला (Job Fair) तीन बार स्थगित कर दिया गया. बेरोजगार कई बार इसके लिए सेवायोजन कार्यालय (Employment Office) में आवेदन भी कर चुके हैं. लेकिन हर बार मेला स्थगित हो जाता है. अब 28 सितंबर को सेवायोजन कार्यालय में एक बार फिर रोजगार मेला आयोजित होगा. अधिकारियों का दावा है कि, इसमें प्रदेशभर की 20 बड़ी कंपनियां (20 Companies) आएंगी, जो मौके पर ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगी. इसके लिए अभी तक तकरीबन 350  से ज्यादा युवाओं ने आवेदन कर दिए हैं और आज शाम तक यह माना जा रहा है कि तकरीबन 500 से ज्यादा युवा नौकरी के लिए आवेदन करेंगे.


मौके पर ही मिलेगा रोजगार


क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह का कहना है कि, 28 सितंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसमें 20 कंपनियां हिस्सा लेंगी जो मौके पर ही युवाओं का इंटरव्यू कर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगी. उन्होंने कहा कि, कोरोना की वजह से काफी समय से रोजगार मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब विभाग द्वारा तय किया गया है कि, वक्त वक्त पर रोजगार मेला आयोजित किया जाए, ताकि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए.


रोजगार मेले से युवाओं को उम्मीद 


दूसरी तरफ नौकरी की तलाश में आए तमाम युवा सेवायोजन कार्यालय में आवेदन करते भी नजर आए. युवाओं में थोड़ा उत्साह भी था कि, उन्हें रोजगार मेले के जरिए रोजगार मिल सकेगा, लेकिन बार-बार स्थगित हो रहे रोजगार मेले को लेकर उनके अंदर मायूसी भी नजर आई, बेरोजगार युवाओं का कहना है कि कोरोना की वजह से काफी लंबे समय से रोजगार मेले का आयोजन नहीं हो पाया था, लेकिन इस रोजगार मेले से उम्मीद है कि उन्हें बेहतर रोजगार मिल सकेगा. आपको यह भी बता दें कि, पहले रोजगार मेला 27 सितंबर को आयोजित होना था लेकिन अब यह 28 सितंबर को आयोजित होगा. जिसके इंतजार में हजारों बेरोजगार युवा उम्मीद लगाए बैठे हैं.



ये भी पढ़ें.


Lucknow: फर्जी RT-PCR रिपोर्ट बनवाकर PFI नेताओं से मिलने जेल पहुंची 4 महिलाएं गिरफ्तार