कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर में देर रात हुए रेल हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एबीपी गंगा को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर पहले ही ज्वाइंट टूट गया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। ज्वाइंट टूटने के कारण ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन की रफ्तार करीब 130 किमी प्रति घंटा था। खबर के मुताबिक, ज्वाइंट टूटने के बाद ट्रेन करीब एक किमी तक लहराती रही। बतादें कि इससे पहले हादसे की वजह कपलिंग टूटना माना जा रहा था। हालांकि हादसे की वजह साफ होती नजर आ रही है।


सीएम योगी ने जताया दुख
उधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'रूमा गांव के पास पूर्वा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना दुःखद है, जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से बात कर घायलों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।'


गौरतलब है कि रात करीब एक बजे कानपुर में रूमा स्टेशन के पास पूर्वा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।