Big Jolt For UP Minister Ravindra Jaiswal: यूपी (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री रविंद्र जायसवाल को अदालत (Special Court) से बड़ा झटका लगा है. प्रयागराज (Prayagraj) की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने यूपी सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया है. मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमा वापस लेने की अर्जी दायर की गई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र ग्रहण और एडीजीसी राजेश कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.


चेतगंज थाने में हुई थी एफआईआर
मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ 12 सितंबर 2007 को चेतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. उन पर विधानसभा चुनाव के दौरान आंध्रा पुल को जाम करने और रोकने पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज हुआ था.


दो साल तक चली सुनवाई
3 दिसंबर साल 2019 को यूपी सरकार के वकील ने स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मुकदमा वापस लेने की अनुमति दिए जाने की मांग की थी. करीब पौने 2 साल तक चली सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आरोपी अभी जमानत पर है. आरोपी को अदालत में पेश होना होगा.



ये भी पढ़ें: 


Case Withdraw from Farmers: किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, पराली जलाने को लेकर दर्ज 800 से ज्यादा केस वापस


Noida Crime News: मॉर्निंग वॉक के लिए निकली छात्रा का अपहरण, गुस्साए लोगों ने दादरी रोड किया जाम