Uttarakhand News: उत्तराखंड जोशीमठ में रविवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में संडे मार्केट लगा था. इस मार्केट में महिला समूह को स्थानीय उत्पाद ऑर्गेनिक खेती की फसलें और हाथों से बनाए हुए ऊनी वस्त्र सहित तमाम किसानी कार्यों के लिए एक बाजार की शुरुआत की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के नजदीक हर रविवार को यह मार्केट लगाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने का एक बाजार उपलब्ध हो पाया है क्योंकि, अब तक महिलाएं अपनी सब्जी, दाल, फसल हर चीज को बेचने की परेशान रहती थी.
रविवार को किया गया उद्घाटन
जोशीमठ में भोटिया जनजाति की महिलाएं अपने-अपने समूहों के साथ जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में रविवार को स्थानीय उत्पाद सब्जी-दाल की फसलों के साथ हाथों से बनाए हुए ऊनी वस्त्र लेकर इस संडे मार्केट में पहुंची हैं. इसके साथ ही इन महिलाओं में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के बाहर यह मार्केट लगाया गया था. रविवार के दिन इसका उद्घाटन हुआ है. पहले महिलाओं द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और फिर आम लोगों के लिए यह बाजार खोला गया.
दरअसल, इस बाजार में सब्जी और दाल सहित ऊन से बनी हुई स्वेटर-टोपी की ब्रिकी की जाती है. वहीं इनके अलावा जड़ी बूटी और कृषि कार्य के लिए यहां पर कृषि उत्पाद भी प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं, ताकि लोगों का कृषि की तरफ विशेष ध्यान बना रहे. इसी के तहत रविवार को जोशीमठ में इस बाजार की शुरुआत की गई है, जिससे महिलाओं को विशेष लाभ होगा.
क्या कहा जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष ने?
वहीं जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष ने भी इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए आज तक यहां पर कोई भी बाजार नहीं है. वही खंड विकास अधिकारी जोशीमठ का कहना है कि हम लोगों द्वारा यह पहला प्रयास किया गया है अनेकों समूह द्वारा यहां पर सामग्री बेची जा रही है, जो कि आने वाले समय में बहुत फायदेमंद साबित होगी.
Khatima News: खटीमा में साल बोझी में अवैध निर्माणों पर चली जेसीबी, सात दिन का दिया गया था समय