Joshimath Sinking: भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को जल्द मिलेंगे प्री फेब्रिकेटेड भवन, तेजी से किया जा रहा निर्माण
Uttarakhand News: जोशीमठ में टीसीपी तिरहा के पास प्री फैब निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां पर 1 बीएचके तैयार हो गया है जबकि 2 बीएचके और 3 बीएचके भवन का कार्य अंतिम चरण में है.
Joshimath News: जोशीमठ (Joshimath) में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु प्री फेब्रिकेटेड भवनों (Pre Fabricated Houses) का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (Himanshu Khurana) ने मंगलवार को जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास हेतु उद्यान विभाग की भूमि और ढाक में संचालित प्री फेब्रिकेटेड भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा करें, कोई भी आवश्यकता हो तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए.
आपदा प्रभवितों के लिए ढाक में केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूड़की के सहयोग से कार्यदायी संस्था आरडब्लयूडी के माध्यम से प्री फ्रेब्रिकेटेड भवन बनाए जा रहे है. ढाक में विद्युत लाइन बिछवा दी गई है. यहां पर समुचित आवासीय व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही है. प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ढाक मे जल्द ही प्रीफैब कालोनी बनकर तैयार हो जाएगी. वहीं जोशीमठ में टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि पर प्री फैब निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यहां पर 1 बीएचके तैयार हो गया है जबकि 2 बीएचके और 3 बीएचके भवन का कार्य अंतिम चरण में है.
प्रभावित लोगों को मिलेगी हर संभव मदद
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना (Himanshu Khurana) ने जोशीमठ नगर क्षेत्र के गांधीनगर (Gandhinagar) और सिंगधार (Singdhar) वार्ड में विभिन्न आवासीय भवनों में दरारों की स्थिति और जेपी परिसर मारवाड़ी में हो रहे पानी रिसाव का स्थलीय निरीक्षण भी किया. आवासीय भवनों में दरारों के आकलन हेतु क्रेकोमीटर लगाए गए हैं. वहीं जेपी परिसर में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर 16 एलपीएम हो रहा है जो कि पूर्व की तरह सामान्य हो गया है. इस दौरान जिलाधिकारी प्रभावित लोगों से भी मिले. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-