(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाइवे बंद, लगातार दरक रहे हैं पहाड़
Landslide in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन के कारण जोशीमठ-मलारी नेशनल हाइवे बंद पड़ा है.
Landslide in Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार पहाड़ दरकने के कारण कई रास्ते बंद पड़े हैं. भूस्खलन के कारण कई गांवों का संपर्क भी कट गया है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सुराइथोटा और तमक के बीच मरखुडा पर भी पिछले 10 दिनों से लगातार पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है. भूस्खलन के कारण भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी नेशनल हाइवे बंद हो गया है.
सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जोशीमठ-मलारी हाइवे नासूर बन गया है. पिछले 5 दिनों से यह राजमार्ग बंद होने के कारण भारत-चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थित 13 गांवो की आवाजाही ठप है. यहां अभी तक पैदल जाने का विकल्प भी नहीं है. भारत-चीन की सीमा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क देश और दुनिया से कट गया है. बॉर्डर पर द्वितीय रक्षा पंक्ति के 13 गांव में विद्युत संचार भी ठप होने से घाटी में लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. यहां अब भी सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.
भूस्खलन के वीडियो वायरल
इलाके की पहाड़ी के दरकने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में पहाड़ी के शीर्ष पर पहाड़ दरक रहा है. बोल्डर स्पीड से नीचे आता दिख रहा है. बोल्डर गिरने की भीषण आवाज दूर तक सुनाई देती रही है. पलक झपकते ही पहाड़ी का हिस्सा धौलीगंगा नदी में समा गया.
ये भी पढ़ें: