Joshimath News: जोशीमठ (Joshimath) में भू-धंसाव से प्रभावित सैकड़ों परिवारों के विस्थापन के चलते अनेक कुत्ते, मवेशी और अन्य घरेलू जानवरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते अब मवेशियों का ख्याल रखने के लिए एनिमल शेड बनाए गए हैं. साथ ही अगर चारे की जरुरत पड़ रही है तो उसका भी इंतजाम किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि विस्थापित हुए परिवारों को अपने मवेशियों का ध्यान रखने में समस्या का सामना करना पड़ा था तो उन्हीं के क्षेत्र में हमने कुछ एनिमल शेड बनाए हैं.
दरअसल, जोशीमठ में दीवारों में दरारों के और गहरा होने के कारण परिवार वालों के घर छोड़कर चले जाने के बीच कुछ जानवर घरों में अकेले ही रह गए हैं, जबकि कुछ छोटे पालतू जानवरों को एक कमरे में रहने को मजबूर परिवारों के साथ आश्रय गृहों में रहना पड़ रहा है. यही वजह है कि जिन परिवारों को अपने मवेशियों का ध्यान रखने में समस्या आ रही थी. उन्हीं के लिए यह एनिमल शेड बनाए गए है.
मवेशियों के लिए बनाए गए एडिमल शेड
जोशीमठ में भूधंसाव की समस्या सामने आने के बाद से प्रभावित परिवारों को आनन-फानन में सुरक्षित जगहों पर विस्थापित होना पड़ा, जिसके चलते संकट से जूझ रहे कई लोग अपने पालतू और घरेलू जानवरों को नजरअंदाज करने पर मजबूर हो गए, वहीं कुछ लोग अपने जानवरों को साथ लेकर विस्थापित जगह पर आ गए.
जोशीमठ डीएम हिमांशु खुराना का कहना है कि जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण जिन विस्थापित हुए परिवारों को अपने मवेशियों का ध्यान रखने में समस्या का सामना करना पड़ा था तो उन्हीं के क्षेत्र में हमने कुछ एनिमल शेड बनाए हैं. इसके अलावा किसी को अगर चारे की जरुरत है तो वो भी हम उपलब्ध करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-