Joshimath News: जोशीमठ (Joshimath) में आईं आपदा के बाद फरवरी महीने से स्कूल खुलने वाले हैं. शासन-प्रशासन ने जोशीमठ सहित अन्य क्षेत्रों के विद्यालयों को अस्थाई शिविरों के रूप में बना रखा है, जिसमें राहत बचाव कर्मियों से लेकर सुरक्षाकर्मी और आपदा पीड़ित रखे गए हैं. स्कूल खुलते ही इन विद्यालयों में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने की बड़ी चुनौती है. प्रशासन इन व्यवस्थाओं को बनाने में होम वर्क कर रहा है.
इन स्कूलों में ज्योति विद्यालय, जोशीमठ संस्कृत महा विद्यालय, राईका जोशीमठ, राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय, राबाईका रविग्रम, प्राथमिक विद्यालय सिंहधार, प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ, राईका बड़ागांव, राईका तपोवन के नाम शामिल हैं. उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि इन विद्यालयों से आपदा प्रभावित सहित राहत कार्यों में जुटे कर्मियों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही इन विद्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा.
जल्द ही विद्यालयों को किया जाएगा शिफ्ट
जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर चमोली के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नियमित रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र के 9 वार्ड में 863 भवन प्रभावित हुए हैं जिनमें दरारें मिली हैं. इसमें से 181 भवन ऐसे हैं जिनको असुरक्षित जोन के अंतर्गत रखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा अबतक 250 परिवारों के 902 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है. जबकि 39 परिवारों के 69 सदस्य अपने रिश्तेदारों या किराए पर चले गए हैं.
अब जोशीमठ में फरवरी से स्कूल खुलने वाले हैं. स्कूल खुलते ही इन विद्यालयों में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने की बड़ी चुनौती है. वहीं उपजिलाधिकारी का कहना है कि इन विद्यालयों से आपदा प्रभावित सहित राहत कार्यों में जुटे कर्मियों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही इन विद्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-