Joshimath News: भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ (Joshimath) में दरारें आने के कारण खाली कराए गए मकानों से कथित तौर पर कीमती सामान चुराने वाले दो बदमाशों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नेपाली मूल के दो आरोपियों- रेकम बहादुर जोशी और दीपक गिरी को गिरफ्तार कर कर उनके पास से कब्जे से एक एलईडी टेलीविजन सहित चोरी का अन्य सामान बरामद किया है.


चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आपदा के कारण खाली पड़े मकानों के मालिकों ने बुधवार को जोशीमठ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. माउंट व्यू होटल जोशीमठ के निचले हिस्से में रहने वाले रघुवीर सिंह और अरविंद रावत ने पुलिस को दी अलग-अलग शिकायतों में कहा था कि उनके बंद घरों के ताले तोड़कर पानी की दो मोटरें, टोंटियां, दो गीजर, बिजली के तार, स्विच बोर्ड, 32 इंच का एक एलईडी टीवी, दो पेट्रोमैक्स सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं.


दरारें पड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा
बता दें कि जोशीमठ में भू-धंसाव के कारण दरारें पड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर का मनोहरबाग वार्ड भू-धंसाव से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां खेतों और आम रास्तों पर करीब 300 मीटर लंबी दरारें आई हैं. जिन्हें देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं. यहां पर प्रशासन ने जिन जगहों पर पॉलिथीन डाली हुई थी वहां बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे हैं. ये गड्ढे चार फीट से अधिक गहरे हैं. बुधवार को टीम दरारों और जगह-जगह पड़े गड्ढों की गहराई को नापने के लिए फीता लेकर पहुंची.


UP Politics: एसटी हसन ने बताई सपा नेताओं के सदन में काली शेरवानी पहनने की असल वजह, जाने- क्या कहा?


आपदा प्रभावित सूरज कपरवाण का कहना है कि यहां औली रोपवे के पहले टावर से कुछ दूरी पर खेतों से लेकर माउंट व्यू होटल तक दरार पड़ी है. जो दिन प्रतिदिन चौड़ी हो रही है. इन दरारों को प्रशासन की टीम ने मिट्टी से भरकर इनपर पॉलिथीन डाल दिया था, लेकिन अब यहां फिर से दरारें पड़ने लगी हैं.