Joshimath News: जोशीमठ (Joshimath) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में संडे मार्केट के तहत महिला समूह का स्थानीय उत्पाद बाजार लगाया गया. इस बाजार में विभिन्न प्रकार की जैविक सब्जी, जड़ी-बूटी, शहद, दाल, चूली का तेल, अचार, जेम, सहित अन्य कई उत्पाद हाथों-हाथ बिक गए. संडे मार्केट को लेकर लोगो में भारी उत्साह देखा गया. इससे महिलाओं की आजीविका में भी काफ़ी सुधार आ रहा है. महिला समूहों को उनके उत्पाद के हाथों- हाथ पैसा मिल रहा है, जिससे समूह की महिलाएं काफी खुश है.


जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के पास हर रविवार को मार्केट लगाई जाएगी. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने का एक बाजार उपलब्ध हो पाया है. क्योंकि अब तक महिलाएं अपनी सब्जी, दाल, फसल हर चीज को बेचने के लिए परेशान रहती थीं. वहीं अब मार्केट की शुरुआत जोशीमठ से हो चुकी है. जोशीमठ में भोटिया जनजाति की महिला नीति घाटी की महिलाएं अपने-अपने समूहों के साथ जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में फसलों के साथ-साथ हाथों से बनाए हुए ऊनी वस्त्र लेकर इस संडे मार्केट में पहुंची हैं और बहुत उत्साहित हैं.


इन चीजों की हो रही बिक्री
जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के बाहर यह मार्केट लगाया गया, जिसके बाद यह बाजार आम लोगों के लिए भी खुल गया है. बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा सब्जी, स्थानीय उत्पाद में दाल सहित शुद्ध ऊन की बनी हुई स्वेटर, टोपी सहित अन्य वस्त्र बिक्री के लिए लाए गए हैं. वहीं इनके अलावा जड़ी-बूटी और कृषि उत्पाद भी प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं ताकि लोगों का कृषि की तरफ विशेष ध्यान बना रहे.


लोगों में भारी उत्साह
इसी के तहत रविवार को जोशीमठ में इस बाजार की शुरुआत की गई, जो कि आने वाले समय में बहुत फलदाई साबित होने वाला है. आशीष बिष्ट का कहना है कि संडे मार्केट को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सुबह से ही खरीदारी के लिए भारी भीड़ है और लोगों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. वही ब्लॉक समन्वयक विवेक काला का कहना है कि  हम लोगों द्वारा यह पहला प्रयास किया गया है. अनेकों समूह द्वारा यहां पर सामग्री बेची जा रही है जो कि आने वाले समय में बहुत फायदेमंद साबित होगी और जोशीमठ के अंदर विभिन्न समूह की महिलाएं अच्छा काम कर रही है और अच्छा व्यवसाय कर इच्छा मुनाफा कमा रही है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'समय आने पर सबपर कार्रवाई होगी, हमारे पास तैयार हैं पेपर', जानिए क्यों दिया ये बयान?