Joshimath Sinking: उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में भू-धंसाव (Landslide) के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों की संख्या बढ़कर 723 हो गई है. सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल अस्थाई रूप से 131 परिवारों को यहां से हटाया गया है. इस आपदा की स्थिति में जोशीमठ नगर के अंदर 344 राहत शिविर चिह्नित किए गए हैं. इन राहत शिविरों में 1425 लोगों के रहने की व्यवस्था है. वहीं अब बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) की जोशीमठ पर पहली प्रतिक्रिया आई है. 


उमा भारती ने जोशीमठ के हालातों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी भरोषा जताया है. उन्होंने कहा, "विकास और विनाश एक साथ नहीं चल सकते, जोशीमठ पर बहुत खतरे आए हैं, उसने सबको पार किया है इसलिए इसे भी पार करेगा. पुष्कर सिंह धामी जैसे मुख्यमंत्री के होते हुए जोशीमठ पर आए संकट के बादल हटा दिए जाएंगे." वहीं भू-धंसाव को लेकर राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर बैठकें भी हुई हैं.






UP Politics: 'ट्विटर वार' के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, बदली जाएगी सपा की सोशल मीडिया टीम


शेयर की तीन वीडियो
इससे पहले उमा भारती सोमवार को जोशीमठ पहुंची थीं. तब उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जोशीमठ जा रही हूं रास्ते में देवप्रयाग आ गया, अलकनंदा और भागीरथी की धारा, शिव और विष्णु के मिलन की धारा है. इसलिए यह नमामि गंगे, हर हर गंगे यहां से हो गई."


बीजेपी नेता ने अगले ट्वीट में लिखा, "मोदी जी गंगा को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अभी उत्तराखंड के संत स्वरूप तथा मेरे प्यारे छोटे भाई जैसे पुष्कर धामी में तो धाम ही गूंजता है. कौन है जो गंगा को नुकसान कर सकता है." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने विद्युत उत्पादन के कई विकल्प बता दिए हैं, जिसमें सौर ऊर्जा प्रमुख है एवं सस्ता है. प्रधानमंत्री की बात मानिए तो गंगा बचेगी, देश भी बचेगा."