Chardham Yatra: जोशीमठ संकट के बीच चारधाम यात्रा पर CM धामी का बड़ा एलान, बताया क्या है समस्या?
उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Puskar Singh Dhami) ने जोशीमठ संकट (Joshimath Sinking) के बीच चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) की तैयारियों पर बड़ा बयान दिया है.
![Chardham Yatra: जोशीमठ संकट के बीच चारधाम यात्रा पर CM धामी का बड़ा एलान, बताया क्या है समस्या? Joshimath Sinking CM Puskar Singh Dhami first reaction on Chardham Yatra 2023 and Kedarnath Dham Problems Chardham Yatra: जोशीमठ संकट के बीच चारधाम यात्रा पर CM धामी का बड़ा एलान, बताया क्या है समस्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/df2cebd62e4736918c1d84f5649a011e1674631605212369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chardham Yatra 2023: बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) और बदरीनाथ (Badrinath) के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. जोशीमठ संकट (Joshimath Sinking) के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Puskar Singh Dhami) ने कहा है कि चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) की तैयारियां पूरी जोरशोर से चल रही हैं. जोशीमठ संकट के बीच लगाए जा रहे तमाम कयासों पर अब सीएम धामी के बयान ने विराम लगा दिया है.
चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने अपने बयान में कहा, "मैं बार-बार कह रहा हूं कि जोशीमठ में 70% आम जनजीवन सामान्य है. हम चारधाम यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं. कहीं भी इतनी समस्या नहीं है, जितनी उसे प्रदर्शित की जा रही है." उन्होंने आगे कहा, "नकल करवाने में जो लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनकी पूरी संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके साथ ही हम ये भी प्रावधान कर रहे हैं कि परीक्षा देने के दौरान जो नकल करते हुए पकड़े जाएंगे वो अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे."
राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
दूसरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी जोशीमठ पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "ऋषिगंगा त्रासदी से सबक लेकर अगर सरकार समय रहते चेत जाती तो जोशीमठ भूधंसाव की समस्या से बचा जा सकता था." इस संबंध में कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष करन माहरा ने जानकारी दी है. माहरा ने बताया कि उनके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव, उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, हरक सिंह, विधायक मदन बिष्ट, विक्रम नेगी सहित दर्जनों पार्टी नेता 'जोशीमठ भूधंसाव' के मुद्दे को लेकर गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए.
इस दौरान गांधी सहित सभी नेताओं ने हाथों में 'जोशीमठ बचाओ' नारे लिखी तख्तियां हाथ में ली हुई थीं. माहरा ने कहा कि गांधी ने प्रदेश के नेताओं से बातचीत में यह भी कहा कि नया हिमालय संवेदनशील है लेकिन उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत बनाए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)