Joshimath News: जोशीमठ (Joshimath) में दरारों वाले भवनों की संख्या 868 हो गई है. इनमें से 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है. जेपी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर बुधवार सुबह 17 एलपीएम हो गया है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चमोली द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव को लेकर जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा की दृष्टिगत जिला प्रशासन वर्तमान में 243 परिवारों के 878 सदस्यों को विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया है जबकि 53 परिवारों के 117 सदस्य अपने रिश्तेदारों और किराये पर चले गए हैं. जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की दो टीमों के 93 जवान तथा एसडीआरएफ की 12 टीमों के 100 जवान तैनात है.
राहत कार्यों के तहत जिला प्रशासन द्वारा अब तक प्रभावितों को 505.80 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है. प्रभावितों को अब तक 2437 खाद्यान्न किट, 3119 कंबल और 1802 लीटर दूध, 164 हीटर और ब्लोवर, 143 डेली यूज किट, 48 जोड़ी जूते, 150 थर्मल वियर, 175 हाट वाटर वोटल, 700 टोपी, 280 मौजे, 250 शाॉल, 287 इलेक्ट्रिक केटल और 5516 अन्य सामग्री पैकेट का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है. साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए हीटर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
राहत शिविरों में किया जा रहा मेडिकल चेकअप
स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 1445 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. प्रभावित क्षेत्रों में 122 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 200 पशु चारा बैग वितरण का किया गया. शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे है. राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए हीटर भी उपलब्ध कराए गए है. जोशीमठ में सुरक्षा के दृष्टिगत एनडीआरएफ की दो टीमों के 93 जवान तथा एसडीआरएफ की 12 टीमों के 100 जवान तैनात है.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात