Joshimath Sinking: जोशीमठ, कर्णप्रयाग के बाद चंबा में भी दरकने लगे मकान, टिहरी के लोग हुए परेशान
Chamba News: उत्तराखंड के जोशीमठ से शुरू हुआ भू-धंसाव अब धीर-धीरे कई जिलों में हो रहा है, गढ़वाल के 25-30 गांवों में भी जमीन धंसने और मकान में दरारों की तस्वीरें सामने आई हैं.
![Joshimath Sinking: जोशीमठ, कर्णप्रयाग के बाद चंबा में भी दरकने लगे मकान, टिहरी के लोग हुए परेशान Joshimath Sinking Tehri Chamba Houses Buildings Cracks After Karnaprayag Many People Worried Joshimath Sinking: जोशीमठ, कर्णप्रयाग के बाद चंबा में भी दरकने लगे मकान, टिहरी के लोग हुए परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/2b75ec2e0ec734cc9f2d8714922d41b71673430908244487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tehri Houses Sinking: उत्तराखंड को जोशीमठ की भू-धंसाव के बाद अब कई जिलों से मकानों के दरकने की खबरे आ रही हैं. अब उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में मकानों और भवनों में दरारें आई हैं, मकानों के दरकने को लेकर लोगों में काफी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. इससे पहले कर्णप्रयाग में भी मकानों में दरारें आई हैं. इसके अलावा गढ़वाल के 25-30 गांवों में भी जमीन धंसने और मकान में दरारों की तस्वीरें सामने आई हैं, मकानों को दरकने से प्रदेश सहित देशभर में हड़कंप मचा हुआ है.
सीएम धामी ने बुलाई आपातकालीन कैबिनेट बैठक
वहीं चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव और भूस्खलन के दौरान राज्य सरकार द्वारा राहत व बचाव किया जा रहा है. इसके साथ ही जोशीमठ में चल रहे भू-धंसाव के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई है. उत्तराखंड सचिवालय में 13 जनवरी दोपहर 12:00 सीएम धामी की अध्यक्षता में आपातकालीन कैबिनेट बैठक शुरू होगी. इस बैठक में जोशीमठ आपदा में पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा राशि और अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर फैसला होगा.
होटल मालिकों और स्थानीय लोगों को विरोध प्रदर्शन
जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को मंगलवार को गिराने की तैयारी कर ली है लेकिन होटल मालिकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं खतरा संभावित क्षेत्र से और लोगों को निकाला गया है तथा प्रभावित मकानों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गई है. राज्य सरकार ने सोमवार को ‘माउंट व्यू’ और ‘मालारी इन’ होटलों को गिराने का फैसला किया जिनमें हाल में बड़ी दरार आ गयीं और दोनों एक-दूसरे की ओर झुक गये हैं. इससे आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है. इलाके में अवरोधक लगा दिये गये हैं और मंगलवार को इन होटल तथा आसपास के मकानों में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)