Joshimath Sinking: जोशीमठ में भू-धसाव पर CM धामी ने की हाई लेवल बैठक, शनिवार को करेंगे प्रभावित इलाके का दौरा
Joshimath news: बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता जोशीमठ के लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराने की है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.
![Joshimath Sinking: जोशीमठ में भू-धसाव पर CM धामी ने की हाई लेवल बैठक, शनिवार को करेंगे प्रभावित इलाके का दौरा Joshimath sinking Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami holds high level meeting will visit effected area on Saturday ANN Joshimath Sinking: जोशीमठ में भू-धसाव पर CM धामी ने की हाई लेवल बैठक, शनिवार को करेंगे प्रभावित इलाके का दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/49c113baf0c25fe00ef674a5d1df66721673024435966371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: जोशीमठ में बढ़ता भू धसाव राज्य सरकार को चिंता में डाल रहा है, जिसको लेकर आज सीएम धामी ने सचिवालय में एक हाई लेवल मीटिंग की. जोशीमठ की धरातलीय स्थिति को जानने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही 14 अधिकारियों और विशेषज्ञ की एक टीम भेजी थी. देहरादून से जोशीमठ पहुंची 14 डेलिगेशन की टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक से जुड़ी और जोशीमठ के ताजा हालात को लेकर मुख्यमंत्री धामी को जानकारी दी.
सभी प्रभावितों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता
बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता जोशीमठ के लोगों को सुरक्षित स्थान मुहैया कराने की है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में करीब 600 परिवार ऐसे हैं जो खतरे की जद में आ रहे हैं, जहां पर दरारें पड़ रही हैं. सबको सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाए इसको लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और तमाम अधिकारी वहां कैंप लगा रहे हैं. सीएम ने कहा कि कुछ काम ऐसे हैं तो प्राथमिकता के तौर पर तत्काल होने हैं. उन्होंने कहा कि अगर रेस्क्यू किया गया तो उनके रहने के लिए भी कोई स्थान बनाना होगा. सीएम ने कहा किसी भी विपरीत परिस्थति से निपटने के लिए एसडीआरएफ को भी तैनात किया गया है, इसके अलावा यहां से भी हम पूरी परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सीएम धामी ने कहा कि आसपास के ऐसे क्षेत्र भी तलाशे जा रहे हैं जहां पुनर्वास किया जा सकता है.
'आखिर कैसे हो रहा भू धसाव एक्सपर्ट कर रहे जांच'
सीएम ने कहा कि लोगों को सहायता पहुंचाने में किसी प्रकार की देरी न हो राज्य सरकार की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्योंकि जोशिमठ के ड्रेनेज सिस्टम खराब है इसलिए वहां ड्रेनेज सिस्टम को सही करने के लिए भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि विस्थापन की बहुत सारी औपचारिकताएं होती हैं लेकिन राज्य सरकार कोई औपचारिकता ना करके तत्कालिक लोगों को जरूरत के मुताबिक वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी. सीएम धामी ने कहा कि भू धसाव की आखिर वजह क्या है इसको लेकर एक्सपर्ट रिसर्च कर रहे हैं.
7 जनवरी को जोशीमठ का दौरा करेंगे सीएम धामी
जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी शनिवार (7 जनवरी) जोशीमठ के दौरे पर रहेंगे और वहां स्थानीय लोगों के साथ और अधिकारियों के साथ जोशीमठ के परिस्थितियों की जानकारी लेंगे. शनिवार को सीएम धामी का हेलीकॉप्टर 12 बजकर 40 मिनट पर जोशीमठ आर्मी के हेलीपैड पर उतरेगा. वहां से 12 बजकर 45 मिनट पर कार द्वारा सीएम आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे. 12 बजकर 55 मिनट पर सीएम भूधंसाव प्रभावित सभी वार्डों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता करेंगे. इसके साथ सीएम प्रशासन की अन्य तैयारियों का भी जायजा लेंगे. 2 बजकर 30 मिनट पर सीएम वहां से प्रस्थान करेंगे. सीएम धामी की सिक्योरिटी टीम पहले ही जोशीमठ भेज दी गई है.
प्रभावितकों को प्रति महीने 4000 किराया देगी धामी सरकार
इसके अलावा राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है जो मकान ज्यादा खतरे की जद में हैं उन परिवारों को राज्य सरकार अगले 6 महीने तक हर माह 4000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से किराया देगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)