Uttarakhand: जोशीमठ में भूस्खलन के मलबे में दबा शख्स, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
Uttarakhand News: जोशीमठ के पागलनाला के पास आए भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने मलबे में फंसे एक शख्स का रेस्क्यू किया है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
![Uttarakhand: जोशीमठ में भूस्खलन के मलबे में दबा शख्स, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू Joshimath team of SDRF rescued a person who was injured and trapped near Pagalnala Uttarakhand: जोशीमठ में भूस्खलन के मलबे में दबा शख्स, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/690bbb6143a860334995d55a9b49e9b51692941057852369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Landslide in joshimath: उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का कहर साफ देखा जा रहा है. एक ओर जहां नदी-नाले उफान पर आने के बाद घरों को अपने साथ बहा ले जा रहे हैं. वहीं भूस्खलन के कारण कई लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी है. फिलहाल इन सभी के बीच उत्तराखंड के एसडीआरएफ के जवान मुस्तैदी के साथ लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. हाल ही में एसडीआरएफ की टीम ने एक शख्स को भूस्खलन के मलबे से बाहर निकाल उसकी जिंदगी बचाई है.
मिल रही जानकारी के अनुसार जोशीमठ क्षेत्र में पागलनाला के पास भूस्खलन हो गया. जिसके मलबे के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया और भूस्खलन के दौरान उसके मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल होने के साथ ही उसमें फंस गया. जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शख्स को रेस्क्यू कर उसे बचा लिया. फिलहाल शख्स का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
#WATCH | A team of SDRF rescued a person who was injured and trapped near Pagalnala in Joshimath area after debris from a mudslide blocked the area yesterday. He was shifted to a local hospital for treatment#Uttarakhand pic.twitter.com/iUmWaDzzfF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2023
भूस्खलन से रास्ते हुए बंद
कुछ दिनों पहले ही जोशीमठ के इसी इलाके में भारी बारिश के बाद पहाड़ी दरक गई थी, जिसका मलबा बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर आ गया था. जिसके कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे को बंद करना पड़ा था. फिलहाल उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश ने हर किसी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. हाल ही में चमोली जिले में हुई भारी बारिश के बाद बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर मैठाणा, नन्दप्रयाग, छिनका और बेलाकुची पर मलबा आने के कारण उसे बंद करना पड़ा था.
बारिश ने पहुंचाया नुकसान
फिलहाल लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड को काफी नुकसान हुआ है. सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि बारिश कारण आए भूस्खलन में राज्य की 244 छोटी-बड़ी सड़कें बंद है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं लगातार हो रही बारिश और उसके कारण आ रहे भूस्खलन से राज्य में आम जन जीवन त्रस्त है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)