Aam Aadmi Party In Uttarakand: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से खुद को मजबूत करने में जुट गई है. जिसके बाद आज, आप ने प्रदेश में कार्यकारिणी का गठन कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली (Deepak Bali) ने आज इस कार्यकारिणी का एलान किया जिसमें कांग्रेस (Congress) को छोड़कर आए जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं को अहम पद दिए गए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर बचे हुए सभी पदों को भी भर दिया जाएगा.

  


कांग्रेस से आए जोत सिंह बिष्ट को मिली ये जिम्मेदारी


आप की ओर से कार्यकारिणी की जारी की गई लिस्ट में जोस सिंह बिष्ट को प्रदेश संगठन समन्वयक, बसंत कुमार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कुमाऊं प्रभारी, शिशुपाल रावत प्रदेश उपाध्यक्ष नैनीताल अल्मोड़ा जिला प्रभारी युवा प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी, डिंपल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन जिला देहरादून परवा प्रभारी, अजय जायसवाल प्रदेश सचिव, धर्मेंद्र कुमार बंसल प्रदेश कोषाध्यक्ष को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज 13 पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है इसके साथ ही 1 महीने के भीतर बचे हुए सभी पदों पर कार्यकारिणी का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले निकाय चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट चुकी है. साथ ही आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है.


Uttarakhand News: इस्तीफा नामंजूर होने के बावजूद AAP में शामिल हुए जोत सिंह, हरीश रावत ने कही ये बात


आपसी कलह से कांग्रेस पूरी तरह टूटी


वहीं कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी संगठन द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा. साथ ही आप को मजबूत करने को लेकर काम करूंगा. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में आपसी कलह के चलते लोग कांग्रेस को छोड़ रहे हैं जिसका नतीजा है कि आज कांग्रेस पूरी तरीके से टूट चुकी है. 


ये भी पढें- 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, जारी रहेगा सर्वे का काम