पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार पर केस दर्ज
बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह ने आरोपी पत्रकार की पुलिस से शिकायत की थी। बीजेपी नेता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।
![पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार पर केस दर्ज journalist booked for comment on narendra modi and yogi adityanath पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार पर केस दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/09164823/ModiYogi-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, आईएएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिनजक टिप्पणी करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी पत्रकार प्रशांत जगदीश कनौजिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीजेपी नेता शशांक शेखर सिंह ने आरोपी पत्रकार की पुलिस से शिकायत की थी। बीजेपी नेता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (छावनी) बीनू सिंह ने कहा कि प्राथमिकी सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मानहानि व अन्य मामलों को देखते हुए शरारतपूर्ण टिप्पणियों को प्रसारित करने के आरोप में दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता दिवंगत समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अजीत सिंह के पुत्र हैं।
शिकायतकर्ता शशांक शेखर सिंह ने एफआईआर में कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया देखने पर उन्हें आरोपी की पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दिखाई दी जिसके बाद मैंने केस दर्ज कराया।
आरोप है कि कनौजिया ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद 25 मार्च को एक अन्य ट्वीट में आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
पिछले साल भी हुआ था गिरफ्तार बतादें कि कनौजिया को लखनऊ पुलिस ने पिछले साल भी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। उस समय पत्रकारों और कनौजिया के समर्थकों ने देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया था।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)