उन्नाव: रेलवे लाइन के पास मिला पत्रकार का शव, परिवार ने महिला एसआई और कॉन्सटेबल पर लगाये संगीन आरोप
उन्नाव पुलिस एक बार फिर कठघरे में है. जिले में एक पत्रकार की हत्या का आरोप महिला एसआई पर लगा है. साथ ही एक कॉन्सटेबल भी शक के दायरे में आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उन्नाव: उन्नाव में एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. आपको बता दें कि यहां गुरुवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार सूरज पाण्डेय का शव रेलवे लाइन में पड़ा मिला. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, दिवंगत पत्रकार सूरज पांडे की मां ने एक महिला एसआई और सिपाही पर हत्या, आपराधिक षड्यंत्र रचने और धमकाने का आरोप लगाते हुए उन्नाव सदर थाना कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने महिला एसआई सुनीता चौरसिया व सिपाही अमर सिंह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
महिला एसआई पर लगे गंभीर आरोप
उन्नाव पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्नाव पुलिस पर एक पत्रकार की हत्या करने, धमकाने और अपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगा है. उन्नाव सदर कोतवाली में पत्रकार की मौत के मामले में महिलाएं एसआई सुनीता चौरसिया व सिपाही अमर सिंह पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें, कि गुरुवार दोपहर में दिवंगत पत्रकार सूरज पांडे का शव उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के शराब मिल के पीछे कानपुर-लखनऊ रेलवे लाइन पर पड़ा मिला.
निष्पक्ष जांच पर सवाल
पत्रकार की संदिग्ध मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, कल देर रात शव का पोस्टमार्टम किया गया. पत्रकार की संदिग्ध मौत की तफ्तीश पुलिस जरूर कर रही है, लेकिन खुद पुलिस विभाग के कर्मी इसमें आरोपी हैं, ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या पत्रकार की मौत की निष्पक्ष जांच सम्भव है ? वहीं, पूरे मामले में सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी का कहना है कि एसआई सुनीता चौरसिया और सिपाही अमर सिंह पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, कहा- अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए किसानों से जबरन ली जा रही जमीन