कोरोना से पत्रकार का निधन, प्रियंका गांधी बोलीं- सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा दे यूपी सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक पत्रकार के निधन पर दुख प्रकट किया है. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों को बीमा की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.
कांग्रेस महासचिव ने पत्रकार नीलांशू शुक्ला की निधन पर दुख प्रकट करते हुए पोस्ट किया, ''बहुत ही दुखद खबर है. लखनऊ के नौजवान पत्रकार नीलांशू शुक्ला जी हमारे बीच नहीं रहे. वो कई दिनों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे थे.''
बहुत ही दुखद खबर। लखनऊ के नौजवान पत्रकार नीलांशू शुक्ला जी हमारे बीच नहीं रहे। वो कई दिनों से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे... Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Monday, 31 August 2020
प्रियंका ने कहा, ''नीलांशू शुक्ला जी एक होनहार पत्रकार थे. कई बार मैंने स्वयं उन्हें कार्य करते देखा है. भावभीनी श्रद्धांजलि. ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजन को कष्ट सहने का साहस दें.''
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ''मैंने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था कि पत्रकार साथी इस संकट के समय में सूचनाएं देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. यूपी सरकार को नीलांशू शुक्ला जी के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए.''
ये भी पढ़ेंः
यूपी: रायबरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ सस्पेंड
यूपी में अब और तेज होगी कोरोना जांच, सीएम योगी ने किया 13 नई लैब्स का लोकार्पण