Uttar Pradesh News: भारतीय रेलवे ने लखनऊ से खुलने वाली लखनऊ-चंडीगढ़ समेत कुछ ट्रेनों की सूची जारी की है जिसमें यात्री अब जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे. कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए इन ट्रेनों की जनरल बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी. रेलवे ने 17 मई से इन ट्रेनों में फिर से बुकिंग कराने निर्णय लिया है. उत्तर रेलवे ने आदेश जारी किया कि इन ट्रेनों से अगल-अलग तारीखों में यात्री सफर करेंगें.


उत्तर रेलवे ने जानकारी दी


उत्तरी रेलवे के मंडल वाणिज्य रेखा शर्मा के जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन नंबर 15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 17 मई से, ट्रेन नंबर 19402 लखनऊ-अहमदाबाद में 21 जून से, ट्रेन नंबर 20402 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी 30 जून से, ट्रेन नंबर 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस तीन जून से, ट्रेन नंबर 13006 अमृतसर-हावड़ा सुपरफास्ट 30 जून से और ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में यात्री 28 जून से जनरल का टिकट लेकर सफर कर सके.


Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


कंबल और बेड देगा रेलवे


कोरोना महामारी में आई गिरावट के बाद भारतीय रेलवे भी अब धीरे-धीरे यात्री के लिए सुविधा मुहैया कराने लगे है. बीते दिनों रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए वातानुकुलित डब्बे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए फिर से कम्बल और बेड मुहैया कराने का निर्णय लिया. मार्च 2020 में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने कम्बल, बेडशीट और तकीया देना बंद कर दिया था.


IRCTC Tour Package: अगर आप भी समर वेकेशन में घूमना चाहते हैं विदेश, तो IRCTC के बजट फ्रेंडली पैकेज से करें लखनऊ से नेपाल की सैर