Bollywood Film Journey Shooting Starts in Varanasi: बनारस बॉलीवुड इंडस्ट्री की पसंदीदा जगह बन चुकी है. अपकमिंग फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के लिए यूनिट पहुंची हुई है. अभिनेता नाना पाटेकर और संजय मिश्रा फिल्म के कलाकारों समेत अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर शूटिंग करते नजर आए. हिंदी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसक अभिनेता नाना पाटेकर और संजय मिश्रा के साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने को उतावले नजर आए. शूटिंग के बाद अभिनेता संजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की.
'जर्नी' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे नाना पाटेकर
बातचीत में उन्होंने बनारस के बदलाव को सराहा. उन्होंने कहा कि पहले से बनारस बहुत बदला बदला नजर आ रहा है. खुद को बनारसी बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बनारसी मिजाज खत्म नहीं होना चाहिए. साफ-सफाई के साथ बनारस में निर्माण कार्य बहुत अच्छा है. शहर की पहचान लोगों से होती है. इसलिए बनारसगिरी को जिंदा रखिए. अभिनेता संजय मिश्रा ने चिंता जाहिर करते हुए आगे कहा कि हम बनारस के रहने वाले हैं. पहले के मुकाबले बनारस में वाहनों की संख्या बहुत बढ़ी है.
अभिनेता संजय मिश्रा ने बनारस के लिए कही बात
सबसे ज्यादा दिक्कत गाड़ियों के हॉर्न की आवाज से होती है. चारों तरफ से आ रही गाड़ियों की आवाज बहुत परेशान करने वाली है. कभी-कभी बनारस आने का मन जरूर करता है लेकिन गाड़ियों का हॉर्न रुकावट बन जाता है. ध्वनि प्रदूषण के मामले में बनारस बहुत खराब है. ऐसा लगता है लोग हॉर्न से गाड़ी चलाते हैं. इसलिए व्यवस्था को ठीक करने की आवश्यकता है. बता दें कि जर्नी में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा का लीड रोल है. 'गदर 2’ की सफल फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा फूले नहीं समा रहे हैं. अनिल शर्मा अगली फिल्म जर्नी नाना पाटेकर के साथ बना रहे हैं.