Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में पहली बार बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बुधवार को एक साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उनके परिवार के लोग भी अयोध्या पहुंच गए हैं. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंच रहे हैं. सांसद लल्लू सिंह और बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने हवाई पट्टी पर अतिथियों की अगुवानी की. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी, अरुणाचल के सीएम प्रेमा खांडू और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह अयोध्या पहुंचे चुके हैं.


भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अयोध्या में सरयू घाट पर पूजा की. इसके बाद नड्डा ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ पूजा की.





 


सौभाग्य है कि एक बार फिर रामलला के दर्शन होंगे- शिवराज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सौभाग्य है कि एक बार फिर रामलला के दर्शन होंगे. हम सभी के स्वस्थ रहने की प्रार्थना करेंगे. पीएम के नेतृत्व में समृद्ध भारत बन रहा है. वहीं असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि रामलला के दर्शन करने का अवसर मिलेगा. मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं. हिंदू कोई एजेंडा नहीं है, यह हमारा जीवन है.


बता दें कि कि रामजन्मभूमि पर मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही विशिष्ट हस्तियों का अयोध्या आना जारी है. इसी साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भी ने रामलला का दर्शन किया था. बीजेपी नेताओं के अब तक के कई राज्यों के मुख्यमंत्रीगण व उनके परिवार शामिल होंगे. यह पहली बार है कि इतने राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ रामलला का दर्शन करेंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- बीजेपी बयान को ट्विस्ट करती है


Group Captain Varun Singh Death: हेलीकॉप्टर हादसे में घायल कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बिपिन रावत सहित 13 लोगों की पहले हो चुकी थी मौत