BJP National Team Announced: बीजेपी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई लिस्ट जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव के लिहाज से इसे बेहद अहम माना जा रहा है. इस लिस्ट में कई पुराने लोगों की छुट्टी कर दी गई है तो वहीं कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है. इस बार यूपी के आठ नेताओं को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में रखा गया है तो वहीं विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी और सुनील देवधर जैसे नेताओं को राष्ट्रीय सचिव के पद से हटा दिया गया है. वहीं राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर को नई टीम में शामिल किया गया है.
लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस बार बीजेपी का सबसे ज्यादा यूपी पर फोकस हैं. बीजेपी ने यहां की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है ऐसे में पार्टी किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जिसे देखते हुए कई रणनीतिक बदलाव किए गए हैं. इस सूची में महिलाओं पर भी फोकस किया गया है.ॉ. बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में यूपी से आठ नेताओं को शामिल किया गया है, जबकि सांसद विनय सोनकर और हरीश द्विवेदी को हटा दिया गया है वहीं सुनील देवधर को राष्ट्रीय सचिव पद के पद से हटा दिया है.
इन नेताओं को नहीं मिल पाई जगह
विनोद सोनकर यूपी की कौशांबी सीट से लोकसभा सांसद है तो वहीं हरीश द्विवेदी बस्ती सीट से लोकसभा सांसद हैं. इन दोनों को जहां पद से हटाया गया तो वहीं राज्यसभा के सदस्य सुरेंद्र नागर को सचिव के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को पार्टी का नया सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वो मध्य प्रदेश के सांसद सुधीर गुप्ता की जगह लेंगे. गुप्ता गुजरात के सह-प्रभारी भी थे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटाए गए राधामोहन सिंह के पास उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य का प्रभार था.
यूपी के 8 नेताओं को किया गया शामिल
भाजपा संगठन में प्रभारी और सह-प्रभारियों की भूमिका अहम होती है. वे पार्टी की प्रदेश इकाई और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कड़ी का काम करते हैं. यूपी से जिन आठ नेताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है उनमें राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राधा मोहन अग्रवाल और अरुण सिंह को बतौर राष्ट्रीय महामंत्री, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सीटी के पूर्व कुलपति और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर को भी बीजेपी ने अपनी केंद्रीय टीम में जगह दी है उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुरेंद्र सिंह नागर को राष्ट्रीय सचिव और राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: कौन होगा INDIA का पीएम फेस? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब, इनके ओर संकेत