आगरा, एबीपी गंगा। बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को आगरा पहुंचे। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के बयानों के कारण पाकिस्तान को पिछले 8 महीनों से मदद मिल रही है। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हताशा है और पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी के पिछले 8 माह के वक्तव्य पाकिस्तान को मदद करने वाले दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि 70 साल से अटके काम प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने में पूरे कर दिए हैं। इससे विपक्ष बौखला गया गया और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।


नड्डा ने कहा कि आजादी के बाद जो निर्णय हुए, उससे भारत को बहुत नुकसान हुआ। जो काम 70 वर्षों से लटके हुए थे, मोदी सरकार ने उन्हें आठ महीने में पूरा कर दिया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इससे सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं। नड्डा ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, "सीएए पर राहुल गांधी 10 लाइन बोल दें और बताएं कि उसमें क्या है, तो मैं उन्हें मान जाऊं। जो लोग कानून जानते नहीं हैं, उन्हें क्या मालूम होगा।" उन्होंने कहा कि यूपी में उपद्रव हुआ, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने निंदा नहीं की, बल्कि हिंसा फैलाने का काम किया। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जो बयान दिया था, पाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र में तकरीर के दौरान पेश किया था।


उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के आधार पर बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताड़ित हुए, जो बहू-बेटियां की इज्जत बचाने के लिए इस देश में आए और जो लोग 31 दिसंबर, 2014 से पहले यहां पहुंचे, उनको मोदी जी ने भारत की नागरिकता देना तय किया है। भारत में 80 फीसद दलित हैं, जिन्हें नागरिकता दी जा चुकी है। कांग्रेस नागरिकता के मुद्दे पर मुस्लिमों को भड़का रही है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि विरोधी दलों की दुकानें बंद हो रही हैं, इसलिए वे भ्रम फैला रहे हैं। विपक्ष की चिढ़ का कारण है, वे मुद्दे, जिनका समाधान हो गया है। विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर वोटबैंक बना रहा था, लेकिन मोदी सरकार में उनका समाधान हो गया है।