नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पद संभालने के बाद सभी बड़े नेताओं का आभार जताया। पार्टी कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ काम करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि लंबे समय तक अमित भाई के साथ मैंने काम किया। नेतृत्व मेरे साथ और आप जैसे कार्यकर्ता मेरे साथ हैं, मैं पूरी ताकत के साथ काम करूंगा। नड्डा ने कहा कि विश्वास और सहयोग के लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।


जेपी नड्डा ने कहा कि निर्विरोध चुने जाने के लिए मुझे जो काम करने का अवसर दिया है, इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं। संगठन से लेकर पार्टी के हर काम को बाखूबी निभानेवाले जेपी नड्डा के संबोधन की खास बातें।


-प्रधानमंत्री का आभार जताते हुये जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं। हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि नतीजे भी अलग हैं


-दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का जो उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।


-भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, जो प्रेम, विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने और उसे आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी संगठन ने जो मुझ पर विश्वास किया है, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।


भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोमवार को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी मुख्यालय में ये चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया के लिये निर्वाचन अधिकारी बनाये गये राधामोहन सिंह ने इसका एलान किया।


निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस मौके पर नड्डा को बधाई दी। जेपी नड्डा तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। इससे पहले उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा ने कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। परिवार, बिलासपुर और हमारे हिमाचल प्रदेश राज्य सहित हर कोई आज बहुत खुश है क्योंकि इतने छोटे राज्य के एक व्यक्ति को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है।